Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बाढ़ संभावित क्षेत्र में पशुधन के बचाव के लिए 32 टीमें गठित : डीसी

सिरसा, 4 मई।

जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की 

सघन पशुधन विकास परियोजना द्वारा जिला में बाढ़ से संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु 32 विशेष टीमें गठित की गई हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है तथा नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 94677-16473 है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज पुश पालन विभाग के संबंधित उपमंडलाधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि गठित टीमों की कार्य प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, इसके लिए टीमों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला के वीएस डा. पीसी नंदा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी टीमों के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयोंं से संबंधित पशु चिकित्सक केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त कर टीमों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य संक्रामक रोगों, गलघोटू, शीपपॉक्स, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए इस बारे भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए इस बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं को कृमि रोग से सुरक्षित रखने हेतु पशुओं को कृमिनाशक इलाज देना भी जरूरी है। विभाग द्वारा बनाई गई टीमें प्रत्येक गांवों में घूम-घूमकर कृमि रोगों का इलाज करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गठित विशेष टीमें दवाइयां पिलाने का कार्य अपने उपस्थिति में ही करेंगी।

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा सुखविंद्र सिंह ने बताया कि बाढ संभावित क्षेत्रों में लगाई गई टीमों को निर्देश दिये गए हैं कि पशुओं को संक्रमक रोगों से बचाने के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाईयां सम्बन्धित पशु चिकित्सक केन्द्रीय भण्डार, राजकीय पशु चिकित्सालय, सिरसा से प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीमों को यह निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य रक्षा हेतु संक्रामक रोगों गलघोटु, रानीखेत, शीपपॉक्स, ईटीवी इत्यादि के टीके लगा कर वैक्सीनेशन/ डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित कर लेवें । यह कार्य विशेष अभियान के रूप में शुरू कर दें ताकि वर्षा ऋतु से पूर्व यह कार्य पूर्ण किया जा सके । 

टीमों को कार्य क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्र जैसे बरूवाली-ा, भरोखां, संगरसरिस्ता, पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला तथा सभी ढाणिया, फरवांईकलां, फरवांईखुर्द, नेजाडेला कलां, झोंपड़ा, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, मल्लेवाला व साथ लगती सभी ढ़ाणियां, खैरपुर, बरनाला रोड, वैदवाला, हाण्डीखेड़ा, खाजाखेड़ा, सलारपुर, नटार व सभी ढाणियां, भावदीन, पतलीडाबर, मौजुखेड़ा, बगुवाली, नरेलखेड़ा, डिंग मोड़ व सुचानकोटली व साथ लगती ढाणिया, सिकन्दरपुर, बाजेकां, फूलकां व साथ लगती  ढाणियां, मोरीवाला, दड़बी, रसूलपुर, थेड़ी व साथ लगती ढाणियां, अलीकां, झिड़ी, ढ़ाबां, बप्पां, नेजाडेलाखुर्द, सहारनीए नागोकी व सभी साथ लगती ढाणियां, मत्तड़, लहंगेवाला, रंगा व साथ लगती सभी ढाणियां, रोड़ी, सुरतियां तथा सभी ढाणियां, फग्गु, रोहण व साथ लगती सभी ढाणियां, देसुखुर्द, भीमा, मलड़ी व साथ लगती ढाणियां, थिराज, झोरडऱोही, पंजमाला व सभी ढाणियां, ओटू, धनूर, फिरोजाबाद, अबूतगढ़, व सभी ढाणियां, धौतड़, सुलतानपुरियां, नानूआना, व सभी ढाणियां, रानियां कस्बा, ढ़ाणी सतनाम सिंह, नगराना, अभौली व साथ लगती ढाणियां, बालासर, मौहम्मदपुरियां, फतेहपुरियां, मंगालिया व सभी ढाणियां, भड़ोलांवाली, रामपुरथेड़, नकौडा़ व सभी ढाणियां, अमृतसरकलां, बुड़ीमेड़ी, अमृतसरखुर्द, प्रतापनगर, मिर्जापुर, थोबरिया, हि मतपुरा व सभी ढाणियां, माधोसिंघाना, मंगाला, टीटुखेड़ा, मोडिय़ाखेड़ा, शहीदांवाली, भम्भूर, ढाणी काहनसिंह तथा सभी ढाणियां। इसके अतिरिक्त मल्लेकां, मौजदीन, गिंदड़ावाली नानकपुर, चकसाहिबा, चकराईयां व साथ लगती ढाणियां, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर व मीरपुर कॉलोनी, बनसुधार, चामल, खुहवाली ढाणी, झोरडऩाली, सुखचैन ढाणी, केलनियां व ढाणी-400, शमशाबाद पट्टी, पंजुवाना, बुर्जभंगु, साहुवाला-ा, भंगु व साथ लगती सभी ढाणियां, कर्मगढ़, शेखुपुरियां, फतेहपुरियां व साथ लगती ढाणियां, ऐलनाबाद कस्बा, तलवाड़ाखुर्द, धौलपालियां, ढाणी जाटान, नीमला, मिठनपुरा, कर्मशाना, बेरवालाखुर्द व सभी ढाणियां, मौजुखेड़ा, पट्टीकृपाल, ममेरा, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा व सभी ढाणियां, संतनगर, हरीपुरा, जीवननगर, करीवाला, संतोखपुरा, हारनी, धर्मपुरा, मंजिल थेड़, शहीदांवाली थेड़ व सभी ढाणियां, सिरसा शहर, खैरपुर को छोड़कर, चत्तरगढ़पट्टी,  बेगु, रंगड़ी, रामनगरियां, कंगनपुर व श्री गौशाला सिरसा, ढूढियांवाली, नथौर, सैनपाल, बाहिया, बनी व सभी ढांणियां, कैहरवाला, सादेवाला, मत्तुवाला,बचेर व सभी ढांणियां, कुत्ताबढ़, कोटली, केसुपुरा, रत्ताखेड़ा व सभी ढांणियां शामिल हैं।

इन गांवों में तथा ढाणियों में विभाग के सभी पशु चिकित्सक व वीएलडीए सहित विभाग के कर्मचारी पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तथा किए गए कार्यों की रिपोर्ट से भी उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्टेटिक सर्विलांस टीम का वीडियोग्राफर के साथ गठन-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 3 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने लोक सभा आम चुनाव 2019 सही ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से आदेश जारी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीओ, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित स्टेटिक सर्वीलांस टीम का नाका सैक्टर 17 पंचकूला रहेगा। उनके साथ सुधीर धवन, पीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड तथा लीलूराम पीजीटी राजकीय उच्च विद्यालय मारांवाला भी रहेंगें। इसके अलावा एएसआई इन्द्र सिंह, ईएचसी हरजिन्द्र ंिसह, सिपाही नरेश कुमार व विजय भी इस टीम के साथ डयूटी पर तैनात रहेगें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जोनल मैजिस्ट्रेट व सैक्टर आफिसर की ट्रेनिंग-डा.बलकार सिंह

प्ंाचकूला 3 मई।


पोल डे मोनीटर एप व पोल डयूटी सुविधा डाट काम बारे प्रशिक्षण

जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने उन्हें पोल डे मोनीटर एप व पोल डयूटी सुविधा डाट काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट अपनी डयूटी पूरी मुस्तैदी से करें और पोल डे मोनीटर एप को अपलोड करके उसमें मांगी गई सारी जानकारी मतदान वाले दिन व पहले दिन आसानी से पूरी करें ताकि चुनाव आयोग को सही एवं स्टीक डाटा समय पर भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि पोल डे मोनीटर एप उनके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ही चलेगा। जब वे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से इस एप को अपलोड करेंगें तो उनके मोबाईल पर ओटीपी आएगा। उसके बाद बारी बारी से मांगी गई सूचना सही एवं विस्तार से भरेंगें।

ईडीसी व पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना सिखाया


डा. सिंह ने कहा कि सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट सभी बूथों की जांच करके सही रिपोर्ट प्रशासन को दें। यदि कोई दिक्कत है तो उन्हें दूर करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने आशा व्यक्त की कि सभी अधिकारी बेहतर प्रशिक्षण लेकर पोल डे व पहले दिन अच्छा कार्य करके लोकसभा आम चुनाव 2019 को शंांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पनन करवाएगें। उन्होंने कहा कि स्टेच्यूरी लिफाफे हरे रंग तथा नोन स्टेच्यूरी लिफाफे पीले रंग के होंगें। इसलिए उन्हें भली भांति अलग अलग बंद करवाएं ताकि जमा करवाते समय उन्हें कोई दिक्कत पेश न आए।


जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज है ओर उनकी डयूटी भी इसी क्षेत्र में लगी हुई है उन्हें ईडीसी जारी किए जाऐंगें। इसके आधार पर वे संबधित मतदान केन्द्र को छोडकर कहीं भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इसलिए वे फार्म 12 ए में आवेदन करें। इसके अलावा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में लगी हुई है और उनके नाम अन्य जिलों की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें फार्म 12 में पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय उन्हें चुनाव डयूटी आर्डर अवश्य लगाना होगा। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उनके निवास स्थान पर बैलेट पेपर आएगा जिसे वे प्रशिक्षण के दोरान जमा करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट जमा नहीं करवा पाये तो उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजना होगा जो गिनती तक 23 मई को संबधित आरओ के पास पहंुच जाने चाहिएं। उन्हांेंने कहा कि पुलिस, ड्राईवर व अन्य कई कर्मचारी चुनावी डयूटी पर होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे। इसलिए चुनाव आयोग ने उनके लिए भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।


प्रशिक्षण में सीईओ हरियाणा राजीव रंजन द्वारा तैयार की गई ट्रैनिंग वीडियो भी चलाई गई जिसमें विस्तार से सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट के कार्य के बारे में बखूबी से बताया गया। उन्होंने कहा कि जब मोबाईल पर सैलेक्ट कर बटन दबाएंगें तब उन्हें विस्तार से पता चलेगा कि किस किस बूथ पर उनकी डयूटी लगाई गई है। केवल उन्हीं बूथों की सही जानकारी उन्हें अपलोड करनी है। इसके अलावा इवीएम, वीवीपेट की रिपोर्ट भी उनके टैग नम्बर सहित मांगी जाएगी जिसका मिलान करके भेंजे। मोक पोल, टोटल पोल, बैलेट यूनिट, कंट्रोल युनिट, वीवीपेट के क्रमांक नम्बर, फार्म 17 सी, क्लीयर, क्लोज सहित चैक एवं सील के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।


इस प्रशिक्षण में एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह, चुनाव तहसीलदार सुरेश कुमार, अजय राठी, भी मौजूद रहे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ईवीएम की हुई रेंडमाइजेशन, कौन सी मशीन किस बूथ पर जाएगी का हुआ निर्धारण

सिरसा, 3 मई।

ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की गई पूरी

सिरसा लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी ईवीएम जाएगी इसका निर्धारण रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत किया गया। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाईन माध्यम से चुनाव  पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में पूरा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ईवीएम व वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। इससे  पूर्व ईवीएम मशीन की प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों के लिए विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण किया गया था। आज ईवीएम व वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी मशीन जाएगी का निर्धारण किया गया। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों से कहा कि ईवीएम मशीनों के बूथ निर्धारण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की गई है। इस अवसर पर एआरओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने रैंडमाइजेशन करके प्रत्याशियों को इस प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर ही ईवीएम वीवीपैट मशीनें भेजी जाएंगी। उपायुक्त ने सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान के लिए ईवीएम तैयारी की पूरी प्रक्रिया को वे उपस्थित रहकर देख सकते हैं। 

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम फतेहाबाद सुरजीत नैन, एसडीएम रतिया डा. किरण सिंह, एसडीएम नरवाना जगदीप सिंह, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गैस एजेंसियों व पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्टीकर लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सिरसा, 3 मई।

स्वीप के तहत किया मतदाताओं को जागरुक

स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकार का निर्वाहण करना सुनिश्चित करें।

वे आज शहर के पैट्रोल पंप व गैस एजेंसी में कर्मचारियों व मतदाताओं को जागरुक कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ रहा है। मास्टर ट्रेनर ने आज भूपेंद्रा गैस एजेंसी व रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ व ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर चिपकाकर अभियान की शुरूआत की। 

उन्होंने भूपेंद्रा गैस एजेंसी में पहुंच कर वहां पर सभी भरे सिलैंडरों पर स्टीकर चिपकाए, ताकि मतदान का संदेश घर-घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले कर्मचारियों को भी आग्रह किया कि वे सिलेंडर वितरण के समय भी लोगों को 12 मई को मतदान करने का संदेश दें। रिलायंस पैट्रोल पम्प पर आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। सभी के मोटर साईकल, कार, जीप, बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल आदि पर स्टीकर चिपकाए और पैट्रोल पम्प के सभी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे इस महापर्व में 12 मई तक जोश के साथ देशहित में अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे। 

सभी गैस एंजेसियों एवं पैट्रोल पम्प मालिकों ने यह आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए इस महाभियान में पूरा सहयोग करेंगे और यहां आने वाले आमजन को इसी तरह संदेश देकर 12 मई को मतदान में  भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 2 मई।

व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा आम चुनाव 2019 पंचकूला में 12 मई को शांतिपूवर्क ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तथा जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तत्पर है।        

19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने जिला सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर 19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन, शिक्षण संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। उन्होने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत मतदाताओं को जोडने का कार्य किया है। इस प्रकार जिला में मतदाता लिंगानुपात भी 880 से 884 तक पहंुच गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हो गए हैं जिनकी आयु लगभग 18 से 19 साल के बीच है।

युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हुए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1884 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की गई है। इन मतदाताओं को आवश्यक सुविधांए मुहैया करवाई जाएगी। जिला में ब्रेल भाषा पढने वाले केवल 2 मतदाता है तथा जिन बूथों पर अधिक दिव्यांग मतदाता होगें उन केन्द्रों पर बैंक व जिला रैडक्रास के सहयोग से  व्हीलचेयर का प्रबंध किया जा रहा है। इसके अलावा रैडक्रास सचिव के माध्यम से वोलिंटियर भी लगाए जा रहे हैं जो दिव्यांगों का वोट डलवाने में सहयोग करेगें।  

डा. सिंह ने कहा कि जिला में स्थापित 410 मतदान केन्द्रों में से 36 स्थानों पर 83 अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्र तथा 19 स्थानों पर 31 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करके ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है ताकि नागरिक बिना किसी भय, लोभ, प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने एवं निगरानी रखने के लिए 6 सहायक खर्च व्यय टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा 6 फ्लाईंग स्कवैड टीमें, 9 स्टेटिक सर्विलेंस टीमें, 6 वीडियो सर्विलेंस टीमें तथा 2 वीडियो वीव्यूंग टीमों का भी गठन किया गया है जो नियमित रूप से निगरानी का कार्य कर रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में 452 प्रजाईंिडंग आफिसर, 452 सहायक प्रजाईडिंग आफिसर, 904 पोलिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 13 जोनल मैजिस्ट्रेट, 35 सैक्टर आफिसर, एवं 278 माईक्रो आब्जर्वर भी डयूटी में लगाए गए है। इन सभी अधिकारियों की पहली ट्रैनिंग करवाई जा चुकी है। अब इनकी 6 व 7 मई को विधानसभा क्षेत्र अनुसार बैच बनाकर दूसरी ट्रैनिंग करवाई जाएगी।

डा. सिंह ने बताया कि जिला में गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त की गई है। इसके अलावा एक लाख 88 हजार रुपए के अन्य मादक द्रव्य पदार्थ भी जब्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सी विजल व एनजीएस पर आने वाली 107 शिकायतों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने कहा कि जिला में 1426 शस्त्र लाईसेंस संबधित थानों में जमा करवाए जा चुके है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं इच्छुक होंगी तो उनकी चुनाव में डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा महिलाएं आगे आएंगी तो पूरा बूथ महिलाओं का बनाने का प्रयास किया जाएगा।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पुलिस व प्रशासन आपसी समन्वय के साथ करे कार्य : एसीएस

सिरसा 2 मई। 

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर

लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन का आपसी समन्वय जरूरी है। दोनों के आपसी तालमेल के साथ टीम वर्क के रूप में यदि कार्य होगा तो किसी भी हालात पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। इसलिए संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त लोकसभा आम चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत एक दूसरे के साथ आपसी सामजस्य बनाए रखें। 

लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और डीजीपी ने वीसी से की समीक्षा बैठक 

ये निर्देश हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह एसएस प्रसाद ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुड़े अधिकारियों को वीसी के माध्यम से कानून व्यवस्था बारे समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने लोकसभा आम चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व अन्य पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पुलिस प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था के रख-रखाव के अलावा राज्य में संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी चर्चा की गई। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 10 दिन के बाद मतदान किया जाना है। चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने व निष्पक्ष चुनाव के लिए समय रहते पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन यदि आपसी तालमेल के साथ कार्य करेगा तो किसी भी संभावित हालात पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। कानून की दृष्टिगत संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की निगरानी महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए क्षेत्र के ऐसे सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करके वहां पर बारिकी से नजर बनाए रखें और वहां से मिलने वाले इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होंंने कहा कि मतदान के कुछ दिन ही बाकी हैं। इस अवधि में कुछ असामाजिक तत्व व राजनीतिक लोगों द्वारा किसी भी मुद्दे को हवा देकर असंतोष फैलाने के प्रयास की संभावना रहती है। इसलिए ऐसे हालातों को मिलने वाले इंटेलिजेंस  इनपुट के आधार पर पुलिस व जिला प्रशासन आपसी तालमेल से हालात को आपसी बातचीत से सुलझा दें। ऐसी संभावित घटनाओं व मुद्दों के प्रति अलर्ट रहें। 

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जिला के साथ दूसरे राज्य की सीमाएं लगती हैं, वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैदी दिखाने की आवश्यकता है। सीमाओं पर नाके, बैरिगेटिंग व चैक पोस्ट बनाकर वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए। संबंधित जिला प्रशासन व पुलिस साथ लगते पड़ोसी राज्य के प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करें। अवैध शराब व नकदी के वितरण की किसी भी संभावना को समय रहते काबू पाएं। उन्होंने कहा कर्मचारियों की ड्यूटी की समय-समय पर ब्रिफिंग करते रहे, जितनाी ब्रिफ्रिंग होगी उतना ही चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ तालमेल रखें और उनके संपर्क में रहें, ताकि गांव की हर गतिविधि पर बारिकी से नजर रखी जा सके। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों व उपायुक्तों को कहा कि चुनाव के लिए बाहर से आने वाली सुरक्षा कंपनियों के जवानों के लिए पहले सही रहने, खाने-पीने, वाहन आदि की व्यवस्था कर लें, ताकि उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

लघु सचिवालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, सीटीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार प्रदीप कुमार, राजेंद्र वर्मा मौजूद थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन विभिन्न राजनीतिक दलो को समाझाते हुये ।

पंचकूला, 1 मई-  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला सचिवालय में इलैक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों की रैडंेमाईजेशन की गई । कान्फ्रैंस हाल में आयोजित इस प्रकिया की अध्यक्षता उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने की और इस मौके पर भारतीय जनता पाटी,इण्डियन नैशनल लोक दल,बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि अम्बाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 18 होने के कारण प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2-2 बैल्ट यूनिट लगाई जायेगी । उन्होंने स्पष्ट किया कि एक बैल्ट यूनिट पर 15 प्रत्याशी व नोटा के लिये मतदान करवाया जा सकता है और प्रात्याशियों के संख्या 15 से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बैल्ट यूनिट लगाने होंगे । प्रथम बैल्ट यूनिट पर 16 प्रत्याशियों के नाम व चुनाव निशान अंकित होंगे व दूसरी बैल्ट यूनिट पर शेष दो प्रत्याशियों व नोटा को अंकित किया जायेगा । इस मौके पर एसडीएम पंकज सेतिया,एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक,नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन से हुई ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा, 1 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 के मदï्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज स्थानीय एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में पोलिंग पार्टियों व माईक्रो आब्जर्वरों की रेंडमाइजेशन की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, सीटीएम जयवीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र, एडीआईओ सुषमा, तहसीलदार चुनाव राम निवास भी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के लिए चुनाव प्रक्रिया सबंधी जानकारी के लिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ माईक्रो ऑब्जर्वरों को पूरी चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग बारे भी प्रशिक्षित किया जाएगा।