Posts

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अधिकारियों को दिए एक्शन प्लान पर नियमित प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश

सिरसा, 1 मई। 

घग्घर को प्रदूषण मुक्त के लिए तैयार किया जाएगा एक्शन प्लान

घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी)के तय मापदंडों के तहत एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी एक्शन प्लान पर अपनी नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए और प्राथमिकता के आधार पर प्लान पर कार्य किया जाए।

 ये निर्देश उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय में घग्घर नदी को प्रदूषण मुक्त करने बारे गठित कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी इलाकों से निकलने वाला गंदा पानी घग्घर में ना जाए। इसके लिए संबंधित विभाग कार्य योजना बना कर तत्काल कार्रवाई करें ताकि घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सीएमओ डा. गोबिंद गुप्ता, डीएसपी जगदीश कुमार, वैज्ञानिक सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, एक्सईएन आरके शर्मा, डीएफओ राम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) निर्देशानुसार घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जाना है। जिसके तहत सभी विभागों द्वारा प्रस्तावित एक्सन प्लान तैयार किया जाएगा। सभी विभाग एनजीटी के निर्देशानुसार एक्सन प्लान बना कर घग्घर में आने वाले गंदे पानी की समुचित रोकथाम सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से भी निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को घग्घर में न डालें, इसके लिए ट्रिटमैंट प्लांट लगा कर पानी को साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉयोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन पर प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घग्घर नदी के साथ लगते सभी गांवों में स्वास्थ्य जागरुकता कैंप लगाएं और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। इसके साथ-साथ लोगों को घग्घर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जागरुक भी करें। वन विभाग घग्घर के किनारों पर अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और जो गांव घग्घर के किनारे लगते हैं, उन गांवों में पीन के पानी के टेंकों के सैंपल समय-समय पर लिए जाएं और उस पानी में हैवी मैटल सहित अन्य प्रदूषित अव्वयों की मात्रा की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्तर को स्वच्छ रखने के लिए कोई भी संस्थान या उद्योग अपने गंदे पानी को जमीन में न डालें। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे घग्घर को स्वच्छ बनाने के लिए गठित कमेटी को नियमित रुप से अपनी प्रगति रिपोर्ट भेजें। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन में पीओ व एपीओ की अहम भूमिका : उपायुक्त प्रभजोत सिंह

सिरसा, 30 अप्रैल। 

सीडीएलयू में प्रीजाइडिंग व अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स के लिए मेगा रिहर्सल आयोजित

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।

सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी पीओ-एपीओ को लोकतंत्र के पावन पर्व में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

उन्होंने मोक पोल करवाने, उसके पश्चात ईवीएम मशीन आदि को दोबारा मतदान के लिए तैयार करने, पीओ डायरी व अन्य जरूरी फार्म भरने तथा मतदान करवाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर न तो कोई व्यक्ति हथियार लेकर जा सकता है और न ही मतदान प्रक्रिया की फोटो या वीडियो आदि बनाई जा सकती है। उन्होंने पीओ-एपीओ को एएसडी (अबसेंट, शिफ्टिड व डिलिटिड) सूची, चैलेंज वोट, वीवीपैट टेस्ट वोट, स्टैच्यूटरी व नॉन स्टैच्यूटरी फार्म भरने, मतदान के लिए जरूरी पहचान पत्रों, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत उसे सील करने और स्ट्रोंग रूम में जमा करवाने के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ईवीएम मास्टर टे्रनर रमेश पूरी व उनकी टीम ने उपस्थित पीओ व एपीओ को प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार हुड्डïा, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र, तहसीदार चुनाव राम निवास, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू एसके विज, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहिवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 29 अप्रैल। 

03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओं बारे चैक करें। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय रहते दुरुस्त करवाएं। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में समय रहते सभी व्यवस्थाएं चैक करें, यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित बीडीपीओ से मिलकर उसे सही करवाएं। 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं, उनकी खिड़कियां, दरवाजे, शैड आदि समय रहते चैक करवाएं। यदि रिपेयर की आवश्यकता है तो उन्हें समय पर रिपेयर करवाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिये जाएं कि वे गांवों में भोजन के लिए किसी के घर न जाएं। उन्होंने तहसीलदार चुनाव को निर्देश दिये कि समय रहते निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था करें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जिले में 241 ऐसे ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सचिव रैडक्रॉस को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए 50 व्हील चेयर, 11 ट्राईसाईकिल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और जीएम रोडवेज को 50 वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ड्यूटी में कौताही पाई जाती है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटियां है वे भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी वाहनों की स्वीकृति के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 94164-79223 से सम्पर्क कर सकते हैं। हैलीकॉपटर के लिए संबंधित एसडीएम से स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि ऐरिया वाईज मेडिकल सुविधा व एम्बूलैंस सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक किसी भी चिकित्सक को कोई अवकाश न दें।

उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दे, यदि कोई पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे स्वयं की देखरेख में मतदान के उपरांत ईवीएम को स्ट्रॉंग रुम में रखवाएं। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी जब तक सामान जमा करने की रसीद न दें तब तक उन्हें रिलिव न करें। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास, जीएम रोडवेज खुबी राम, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांडा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, बीडीपीओ कीर्ति सिरोहिवाल, पंचायत अधिकारी नंदलाल सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

निर्माण सामग्री व मकानों के मलबा गलियों में डालने पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 29 अप्रैल। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि कोई भी संस्थान अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करता है तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए और चालान भी काटा जाए।

वे आज अपने कार्यालय कक्ष में सॉलिड, सॉलर, बॉयो, सीएनडी, प्लास्टिक, मेडिकल, बॉयो मेडिसन वैस्ट मैनेजमैंट आदि बारे अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे यह चैक करें कि सभी कूड़ा डंप होने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से कहा कि सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन से कूड़ा-कर्कट कूड़ेदान में ही डालने के लिए अपील करें। कोई भी व्यक्ति गलियों में कूड़ा कर्कट न फैलाए। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा अवश्य उठवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी स्कूल या होस्टल में कूड़ा कर्कट प्रबंधन में कोई अव्यवस्था पाई जाती है तो उन्हें भी नोटिस जारी करें। साथ ही उन्होंने प्राईवेट हस्पतालों की भी चैकिंग के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग से परमिशन लेकर कूड़ा डालने की जगहों के टैंडर की कार्यवाही जल्द करवाएं।

उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक यदि पॉलिथीन उपयोग कर रहा है तो उन्हें नोटिस जारी करें और चालान भी काटे। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने बताया कि अब तक 26 दुकानदारों का प्लास्टिक बैग रखने पर चालान किया जा चुका है। उपायुक्त ने भविष्य में भी इसी प्रकार सख्ती से चालान काटने के निर्देश दिए। सभी ईओ को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति मकान निर्माण प्रक्रिया में गलियों में निर्माण सामग्री डालता है या मकान का मलबा डालता है जिससे गली में आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तो उसे सीएंडडी नोटिस जारी करें।

दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन में सामान देने पर कटेगा चालान

उन्होंने सीडीएलयू, एयर फोर्स, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अनाजमंडियां, सब्जीमंडी, डेयरी, हुड्डïा, अन्य प्राईवेट शिक्षण संस्थान के संबंधित प्रबंधकों को निर्देश दिये कि यह क्षेत्र नगर परिषद / पालिका के अधीन नहीं आता, अत: वे अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करें। यदि वे अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे बकरियांवाली प्लांट में कूड़ा पहुंचाएं ताकि वहां कूड़े को रिसाईकिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित एसडीएम को बकरियांवाली प्लांट में दौरा कर सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं चैक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा खुले में कूड़ा कर्कट जलाया जाता है तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय या कोई अन्य व्यक्ति खुले में कूड़ा-कर्कट इक_ïा जला कर वायु/जल प्रदूषण फैलाने का प्रयास करता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में भी अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में कूड़ा-कर्कट खुले में जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ भी तुरंत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तरुण गर्ग, वैज्ञानिक डा. सुनील, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांढा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर देवेंद्र बिश्रोई, सचिव मार्केट कमेटी ऋषिकेश, सुरेंद्र कुमार, संदीप सौलंकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

लोकसभा क्षेत्र के 3400 सर्विस वोटर को जारी हुई पोस्टल बैलेट

सिरसा, 27 अप्रैल।

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सभी सर्विस वोटर को ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के कुल 3400 सर्विस मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम(ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए हैं। सर्विस वोटर इन मत पत्रों को अपने संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस से प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सभी सर्विस वोटर को ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के कुल 3400 सर्विस मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम(ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए हैं। सर्विस वोटर इन मत पत्रों को अपने संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस से प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

ईटीपीबीएस माध्यम से सर्विस वोटर को ऑनलाईन जारी किए गए पोस्टल बैलेट पेपर

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मतपत्र भेजे जाते थे, जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी। इस बार निर्वाचन आयोग ने ईटीपीबीएस प्रणाली लागू की है। इससे ऑनलाइन बैलेट भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा सिरसा में कुल 3400 सर्विस वोटर्स हैं। लोकसभा क्षेत्र सिरसा में पडऩे वाले नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 634, फतेहाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1467 तथा सिरसा के पांचों विधानसभा क्षेत्र में 1299 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को ऑनलाईन प्रक्रिया से मत पत्र जारी कर दिए गए हैं। 

चुनाव पर्यवेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया की गई सम्पन्न

उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाता रिकॉर्ड आफिस से ई-डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक के जरिए वापस संबंधित रिर्टनिंग ऑफिसर को भेज सकेंगे। इस प्रकार डाक मतदान की यह यात्रा सिंगल क्लिक पर आधे से भी कम समय में पूरी होगी। ई-बैलेट की तकनीकी सुरक्षा के लिए इसमें विशेष क्यूआर कोड मुद्रण की व्यवस्था की गई है। जबकि पहले यह भेजने और प्राप्त करने का जरिया मात्र डाक व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि इससे सर्विस मतदाताओं को जहां अपने मताधिकार का अवसर मिलेगा, वहीं शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को भी प्राप्त करने की दिशा में भी अच्छा कदम होगा। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेन्द्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम जगदीप सिंह, सुरेंद्र बेनीवाल, सरजीत नैन, डॉ. किरण तथा डीआरओ राजेन्द्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मंडियों में हुई साढे चार लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 26 अप्रैल।

मंडियों में 44 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। मंडियों में अब तक 4 लाख 96 हजार 474 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 76577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 3 लाख 26 हजार 149 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 33 हजार 23 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 60 हजार 725 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 70 हजार 567 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 61 हजार 683, डबवाली मंडी में 40 हजार 579, कालांवाली मंडी में 39 हजार 861, चैटाला मंडी में 28 हजार 825, रानियां मंडी में 22 हजार 611, नाथूसरी चौपटा मंडी में 14 हजार 430, डिंग मंडी में 13 हजार 857, खारियां मंडी में 11 हजार 860 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 3485 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2714, डिंग मंडी में 10204, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 2030, खारियां मंडी में 5496, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9025, औढां मंडी में 3195 तथा सिरसा मंडी में 4110 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में 27 को प्रात: 10 बजे किए जाएंगे जारी

सिरसा, 26 अप्रैल। 

सर्विस मतदाताओं को ईटीपीबीएस के माध्यम जारी होंगे डाक मतपत्र

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतू डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) तकनीक से डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे। 

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रात:10 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र ईटीपीबीएस के माध्यम से जारी किये जाएगी। सभी विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दल की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि वे इस दिन उपस्थित रहकर प्रक्रिया का अवलोकन करें।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

दो से अधिक बूथों पर बनेगा हैल्प डेस्क: उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, ताकि बिना किसी बाधा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। बूथ पर शौचालय, पानी व रैंप की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित हों। 

हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक व मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे

ये निर्देश उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित वीसी रूम में उपस्थित पीओ व एपीओ की प्रथम रेन्डाइजेशन के अवसर पर उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, डीआरओ राजेंद्र जांगड़ा, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को बूथों पर सभी सुविधाएं पुख्ता करने के दिए दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर एक – दो से अधिक मतदान केन्द्र है ऐसे स्थानों पर मतदाताओं की मदद के लिए हैल्प डेस्क बनाए जाए और संबंधित बीएलओ को लगाया जाए ताकि वह मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को उनके बूथ के बारे में जानकारी  दे सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शतप्रतिशत मतदान के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रहा है और इसके लिए अनेकों प्रकार से मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी शतप्रतिशत मतदान में अहम भूमिका निभाएंगी। इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतोनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता को किसी प्रकार की शिकायत का मौका ना मिले। 

उन्होंने कहा कि बूथ पर शौचालय की सुविधा को प्राथमिकता के आधार लेते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करें। जिस बूथ पर शौचालय खराब हालत में हैं, उन्हें समय रहते दुरूस्त करवा लें। जहां पर शौचालय नहीं बना हुआ है, वहां पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था इस प्रकार की हो कि महिलाओं को किसी प्रकार की असहजता महसूस ना होने पाए। चुनाव आयोग का प्रयास है कि अबकी बार हर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाता बिना बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि बूथों पर रैंप की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि दिव्यांग मतदाता को चढने व उतरने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा चुनाव पर्यवेक्षक बूथों का निरीक्षण कर सकते हैं, इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ये सभी सुविधाओं का बूथों पर होना सुनिश्चित कर लें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जहां पर भी दो से अधिक बूथ हैं, वहां पर हैल्प डेस्क बनाया जाएगा। हैल्प डेस्क से मतदाता अपने बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को ऐसी बूथ लोकेशन को चिन्हित कर इस दिशा मेंं कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिंक व मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। उन्होंने पिंक बूथों महिला कर्मचारियों की ड्यूटी इस प्रकार से लगानी हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वो अपने आपको असहज महसूस ना करें।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मतदान के लिए 12 मई को रहेगा वैतनिक अवकाश : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 12 मई को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 12 मई को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा तथा शहर से बाहर या दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए अपने गृहक्षेत्र में जाने की छूट होगी जिसके लिए नियोक्ता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक रमेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।