Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

संकल्प दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

सिरसा 21 मई।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ

 संकल्प दिवस पर आज स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई।


नगराधीश ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हुए निष्ठïापूर्वक आतंकवाद एवं हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदï्भाव व सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विद्यटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

21 को संकल्प दिवस पर दिलाई जाएगी आतंकवाद विरोधी शपथ

सिरसा 20 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 21 मई को संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 21 मई को प्रात: 10:15 बजे लघु सचिवालय के प्रांगण में पहुंच कर आतंकवाद के खिलाफ लडऩे हेतु शपथ ग्रहण समारोह में भाग लें।