Posts

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधकों व स्कूली बच्चों ने किया योग

करनाल:

 5वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर गुरुवार को नई अनाज मंडल में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने भी रिहर्सल में उपस्थित साधकों के साथ योग किया।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून को प्रात: 6 बजे नई अनाज मंडी परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया मुख्य अतिथि होंगे।

For Sale

उपायुक्त ने कहा कि आज पायलट रिहर्सल के अवसर पर जो भी योग क्रियाएं की गई हैं, मुख्य कार्यक्रम में भी सभी क्रियाएं ऐसे ही होंगी।

मुख्य स्टेज से जैसे क्रियाएं की जाएं वैसे ही अन्य को भी करनी चाहिए, गलत क्रिया करने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जो व्यवस्था शेष रह गई हैं उनको समय से पूरा करें।

कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव व  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजबीर लांग्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….