पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा
मनोरंजन के साथ स्थानीय संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा देगा स्वदेशी मेला

पंचकूला, 18 दिसंबर : सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में 19 दिसंबर से भव्य स्वदेशी मेले का शानदार आगाज़ होने जा रहा है। इसी क्रम में पंचकूला के एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने परेड ग्राउंड का दौरा कर मेले की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने मेले में लगाए जा रहे स्टॉलों, बिजली-पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मेले में लगने वाली स्टॉलों पर विशेष ध्यान दिया और वहां बिकने वाले उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने मेला आयोजकों से चर्चा करते हुए यह भी जाना कि मेले में कौन-कौन से स्वदेशी और स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वदेशी हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक खान-पान और स्थानीय कारीगरों के सामान को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
एसडीएम ने मेला आयोजकों को निर्देश दिए कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि मेले के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। एसडीएम ने कहा कि यह मेला न केवल मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा देने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
निरीक्षण के अंत में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने विश्वास जताया कि सभी विभागों के समन्वय से यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा और शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
