
पंचकूला दिसम्बर 22: स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पंचकूला के सैक्टर 5 परेड ग्राऊंड में चल रहे स्वदेशी महोत्सव में स्वदेशी मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक श्री सतीश उपस्थित हजारों लोगों को स्वदेशी महोत्सव में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश दे गए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वदेशी महोत्सवों का आयोजन पूरे देश में आयोजित हो रहा है। हरियाणा के प्रत्येक जिला में स्वदेशी महोत्सव आयोजित करने की परियोजना लागू हो चुकी है। आने वाले दिनों में इसके सार्थक परिणाम आएंगे। स्वदेशी अभियान देश भर में स्वरोजगार को जन्म दे रहा है। अब स्वदेशी के माध्यम से युवा नये उद्योग स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारत मजबूत हो रहा है। लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि स्वदेशी अपनाओ, घर-घर स्वदेशी पहुंचाओ, इस आह्वान का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।
श्री सतीश ने विरासत दि हेरिटेज विलेज मीडिया चौपाल एवं मुख्य मंच से युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी को अपनाये और स्वरोजगार को बढ़ावा दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युवा को नौकरी लेने वाला नहीं अपितु नौकरी देने वाला बनना चाहिए। पूरे विश्व में जहां मंदी का दौर है वहीं पर भारत का ग्रोथ रेट लगभग सात प्रतिशत से अधिक बना हुआ है।
मीडिया चौपाल में डॉ. महासिंह पूनिया से साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि 1990 के दशक से शुरू हुई स्वदेशी की पहल आज पूरे भारत में मिशन बन चुकी है। हजारों लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करने में स्वदेशी जागरण मंच की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वदेशी मिशन और अधिक प्रचारित एवं प्रसारित होकर देश की अर्थव्यवस्था को सदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी संकल्प यात्रा एवं वोकल फोर लोकल की अवधारणा से देश में रोजगार के नये अवसर पनपेंगे। इस मौके पर मीडिया चौपाल के प्रभारी डॉ. महासिंह पूनिया ने स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक श्री सतीश को मीडिया चौपाल में स्वदेशी का प्रतीक सांझी का चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और न्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और व्हाट्सएप पर जुड़ें।
