कार्यक्रम का उद्देश्य कचरा प्रबंधन से जुड़े श्रमिकों के अधिकार व कल्याण के प्रति जागरूकता लाना

पंचकूला दिसंबर 17: सफ़ाई कर्मियों और कचरा प्रबंधन से जुड़े कामगारों के अधिकरों के लिए कार्यरत “वेस्ट मैनेजर्स मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी (वामको)” द्वारा रैग पिकर्स, सफाई कर्मियों, कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन से जुड़े श्रमिकों के लिए आज राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला के सहयोग से ऑडिटोरियम, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1, पंचकूला में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उनके साथ हरियाणा सरकार, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), नगर निकाय पंचकुला तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे ।
वामको के चेयरपर्सन सुशील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कचरा प्रबंधन से जुड़े श्रमिकों को उनके मानव अधिकारों, कार्यस्थल सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही सुरक्षित कचरा निपटान, स्रोत पर पृथक्करण (सेग्रीगेशन) तथा एमआरएफ केंद्रों की भूमिका पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कचरा प्रबंधन से जुड़े कामगारों के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
वामको के अनुसार, कचरा प्रबंधन से जुड़े श्रमिक समाज की रीढ़ हैं, लेकिन वे अब भी सबसे अधिक उपेक्षित और जोखिमग्रस्त वर्गों में शामिल हैं। यह कार्यक्रम उनके सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।