पंचकूला, 10 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मेले में परिजनों से बिछड़ने वाले लोगों व बच्चों को मिलाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित किया गया प्रसारण केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस प्रसारण केंद्र से विभाग के कर्मचारी जहां श्रद्धालुओं को निरंतर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की हिदायतों से अवगत करवा रहे है वहीं मेले में अपने परिजनों से बिछड़ने वाले लोगों व बच्चों को मिलाने में मदद कर रहा है।
इस प्रसारण केंद्र से दी गई सूचना लाउड स्पीकरों के माध्यम से पूरे मेला परिसर में सुनाई पड़ती है, जो श्रद्धालुओं के लिये काफी मददगार साबित हो रही हैं। इसी प्रकार की व्यवस्था काली माता मंदिर कालका मेले के लिये भी की गई है।
