
सिरसा: भारतीय वायुसेना के लिए पहली बार सिरसा में पश्चिम वायु कमान के “ऑट्र्स” स्क्वॉड्रन ने डोर्नियर-228 विमान से पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन की शुरुआत की। इसे पहली बार देश की महिला स्क्वॉड्रन ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पायलट स्क्वॉड्रन लीडर कमलजीत कौर और सह-पायलट स्क्वॉड्रन लीडर राखी भंडारी ने विमान को उड़ाया और उतारा। इस शुरुआत को उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। बेंगलुरु में 20 फरवरी से होने वाले एयरो इंडिया 2019 में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।
पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए तब चलाया जाता है, जब शत्रु कार्रवाई या किसी अन्य कारण से रन-वे उपलब्ध नहीं होता। पीटीटी कार्रवाई चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि पायलट को रन-वे से कम चौड़े टैक्सी ट्रैक से ही विमान को उड़ाना और उतारना होता है।
