सिरसा, 1 जुलाई।

सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल के नेतृत्व गांव मुन्नावाली के सकैंड़ों लोगों ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा में शामिल होने वालों में अश्वनी, राजेन्द्र पूर्व सरपंच, अशोक नम्बरदार, सुखदेव सिंह मैम्बर मार्केट कमेटी, भरत सिंह, अन्नंत राम, राजबीर, सुखदेव, संदीप कुमार, दुलीचंद, रामप्रताप, बंसीलाल, प्रभुलाल, रामू, राजे राम, रायसाहब, जगदीश, रामलाल, बलवंत, अशोक, प्रेम कुमार, दिलीप, सुरेन्द्र, किशोरी लाल आदि शामिल थे।
चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में डबवाली हल्के में इतने काम हो चुके हैं जिनते की पिछले 20 वर्ष में पूर्व की सरकारों ने नहीं किये। उन्होंने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि आपके विश्वाश को कमजोर नहीं होने दूंगा तथा पार्टी में नई कार्यकर्ताओं के मान और सम्मान में मेरे कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की ईमानदार एवं पारदर्शी नीतियों पर विश्वास है और इसी का परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है।
Watch This Video Till End….
