
पंचकूला, 3 मार्च-
जिलाधीश डाॅ बलकार सिंह ने महाशिव रात्रि के अवसर पर शिवमंदिर महादेवपुरा और सकेतड़ी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है।
जारी किये गये आदेशों के तहत सकेतड़ी मंदिर के अंदर इस आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तहसीलदार वीरेंद्र गिल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार सकेतड़ी मंदिर के बाहर के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर अभिमन्यु गोयल की होगी। उन्होंने पुलिस उपायुक्त को भी इन दोनों स्थलों पर कानूनी व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये है।
