सिरसा 5 जून।
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सेवानिवृत सैनिकों से कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 7 जून तक अपना आवेदन सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग में 11 माह के लिए कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक सेवानिवृत हो और कुक ट्रेड से ही संबंधित हो। इसके अलावा शारीरिक रूप से स्वस्थ और स्वीकृत चिकित्सा श्रेणी का हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 7 जून तक अपना आवेदन जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण में जमा करवा दें। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Watch This Video Till End….
