हैफेड ने किसानों की सूचना के लिये सरसों की खरीद का कार्यक्रम जारी किया है। रायपुररानी क्षेत्र के किसान 1 से 3 अप्रैल तक सरसों रायपुररानी मंडी में बेच सकते है। एक किसान 25 क्विंटल सरसों मंडी में बेच सकता है और किसान को अपने साथ गिरदावरी रिपोर्ट, बैंक खाता, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति अथवा व्यक्तिगत पहचान के लिये अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होगे। उन्होंने कहा कि सरसों में नमी की मात्रा 8 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हैफेड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल को समानवा, ठरवा, देबड़, रहना गांव के किसान 2 अप्रैल को गोविंदपुर, सुल्तानपुर, सड़कपुर, बंधोर तथा 3 अप्रैल को मानक टाबरा, त्रिलोकपुर, भूड़राज व रामपुर गांवों के किसान रायपुररानी मंडी में सरसों की फसल बेच सकते है।
