सिरसा, 13 सितम्बर।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन हनुमान सिंह कुण्डु ने मार्केट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 किसानों को 2 लाख 75 हजार रुपये की राशि के चैक भेंट किए। इस अवसर पर सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया, वाईस चेयरमैन कृष्ण मेहता, सदस्य साधुराम, विनोद केलनियां, प्रदीप रातुसरिया, महावीर प्रशास भी मौजूद थे।
चेयरमैन हनुमान कुण्डु ने भारत सिंह पुत्र राम स्वरुप निवासी गुडियाखेड़ा को, जयपाल सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लहंगेवाला, कृष्ण कुमार पुत्र फकीर चंद, राम कृष्ण पुत्र जांगीराम को क्रमश: 37 हजार 500 रुपये तथा दौलत राम पुत्र राम कृष्ण निवासी गुडियाखेड़ा को एक लाख 25 हजार रुपये की राशि का चैक दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो कृषि मशीनरी औजार, टुल्ज, उपकरण, यंत्र तथा कुंआ खोदने ट्यूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रैशर, चारा काटने की मशीन, थ्रेसर का प्रयोग करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या उनका अंग-भंग हो जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना होने के दो मास के अंदर-अंदर पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट सहित आवेदन पत्र भरकर संबंधित मार्किट कमेटी के कार्यालय में देना जरूरी है।
Watch This Video Till End….



