सांसद कर्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, धर्मपत्नी डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने अपनी पुस्तक Indian Renaissance – The Modi Decade प्रधानमंत्री को भेंट की

पंचकूला दिसंबर 9: सांसद श्री कर्तिकेय शर्मा ने आज संसद भवन में अपनी धर्मपत्नी, लेखिका एवं शिक्षाविद डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने अपनी पुस्तक Indian Renaissance – The Modi Decade प्रधानमंत्री को भेंट की।
मुलाकात के पश्चात कर्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से संवाद करना हर बार एक ज्ञानवर्धक अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने पर नए विचार, गहरी समझ, और राष्ट्र सेवा के प्रति अधिक स्पष्टता व दृढ़ संकल्प प्राप्त होता है।
कर्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक जीवन में जवाबदेही, जन-केंद्रित सुशासन, युवा शक्ति से सार्थक संवाद और जन-जीवन को सरल बनाने वाले सुधारों पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शन देश और समाज के लिए ठोस परिणाम देने की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने कहा कि उनकी पुस्तक Indian Renaissance – The Modi Decade में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री को समर्पित करना अपने लिए सम्मान और गर्व का क्षण बताया।
कर्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मुलाकात राष्ट्रहित में और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है।