
पंचकूला, 11 नवंबर: नगर निगम पंचकूला ने मंगलवार को एक बड़ा जनहितकारी फैसला लेते हुए सेक्टर-8, 9 और 10 की पेड पार्किंग व्यवस्था को समाप्त कर दिया। निगम का यह निर्णय पार्किंग ठेकेदार का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद लिया गया। अब इन तीनों सेक्टरों में वाहन चालक बिना किसी शुल्क के गाड़ियां पार्क कर सकेंगे।
इस निर्णय के बाद दुकानदारों और शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लंबे समय से पेड पार्किंग हटाने की मांग की जा रही थी। लोगों का कहना है कि पार्किंग शुल्क ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त बोझ बन गया था, जिससे व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ रहा था।
महापौर कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ इन सेक्टरों का दौरा किया और हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि पार्किंग स्थलों से अब बैरिकेडिंग और स्टाफ हटा लिया गया है तथा लोग बिना किसी परेशानी के वाहन पार्क कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने महापौर का स्वागत किया और उनका आभार जताया।
दुकानदारों ने बताया कि पहले ₹10 से ₹20 तक पार्किंग शुल्क देना पड़ता था, जिससे ग्राहकों की संख्या घट रही थी। अब नि:शुल्क पार्किंग से ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और बाजारों में फिर से रौनक लौटेगी।
वार्ड पार्षद सोनिया सूद ने कहा कि महापौर कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में नगर निगम लगातार जनहित से जुड़े फैसले ले रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-8, 9 और 10 के लोग लंबे समय से पेड पार्किंग से परेशान थे और अब राहत मिली है।
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने भी इस निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। यह निर्णय सरकार और निगम की संवेदनशीलता का प्रतीक है।
पार्षद जय कौशिक ने कहा कि इस फैसले से व्यापार में सकारात्मक सुधार होगा और ग्राहक भी बिना झंझट के खरीदारी कर सकेंगे। वहीं सेक्टर-10 हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत हितैषी ने कहा कि उनकी संस्था लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रही थी। अब निगम ने यह मांग पूरी कर नागरिकों को राहत दी है।
महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, सुगम और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है। जनहित निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे जो सीधे तौर पर लोगों की सुविधा से जुड़े हों।
#पंचकूला #पेडपार्किंग #नगरनिगम #हरियाणान्यूज़ #फ्रीपार्किंग #कुलभूषणगोयल #पंचकूलासमाचार