
पंचकूला दिसंबर 2: उपायुक्त पंचकूला श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बरवाला में दो काॅलोनियांें में 8 डीपीसी व कच्ची सडकें, गांव बतौर में एक काॅलोनी में 1 डीपीसी व कच्ची सडकें तथा गांव प्लासरा में दो काॅलोनियांें में 7 डीपीसी व कच्ची सडकों को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री संजीव अत्री, नायब तहसीलदार बरवाला, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पचंकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जानकारी देते हुए विभाग द्वारा बताया गया कि कोई भी निर्माण या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति से किसी प्रकार का निर्माण या काॅलोनी विकसित करता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखी जाऐगी। अतः आम जनता से अनुरोध किया गया है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण व अनाधिकृत काॅलोनी विकसित न करें।
