सिरसा, 23 अक्तूबर।
लोकतंत्र का पर्व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीडीएलयू परिसर के मुख्य द्वारों से लेकर मतगणना केन्द्रों के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया में सुरक्षा के मद्देनजर समुचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीडीएलयू परिसर में प्रवेश करने वाले नागरिकों व वाहनों की गहनता से जांच के लिए नाकेबंदी की गई है। इसके अलावा मतगणना के दौरान पुलिस बल द्वारा गश्त भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
उन्होंंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतगणना केन्द्र में अपने साथ हथियार, अग्रिशस्त्र, माचिस की डिब्बी, लाईटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, लिक्विड केमिकल, मोबाईल फोन, सैल्युलर फोन, कोडलेस फोन, वॉकी-टॉकी, वायरलेस सैट, वॉच पेजर, अतिरिक्त कपड़ा, चाबी का छल्ला, पैन, पैनसिल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक गैजेट या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु ले जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी।
