
लोकसभा चुनाव को सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री को किए ट्वीट में अनीता कुंडू ने कहा आज मेरा भी मन किया कि मुझे भी अपने मन की बात आपको बोल देनी चाहिए।
अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए जो आपकी ये बेटी हिसार लोकसभा से लड़ना चाहती है।
अनीता ने कहा मैंने पांच साल आपके मन की बात को खूब सुना।
आपने देश के हर मुद्दे को छुआ।मैंने आपसे मिलने के लिए बहुत प्रयत्न किए, लेकिन ये सम्भव नहीं हो सका।
अगर आप मुझे ये जिम्मेदारी देते हैं तो मैं इसमें 100 फ़ीसदी खरी उतरने का प्रयास करुंगी।
अनीता ने कहा ” मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की राजनीति की परिभाषा ही बदल के रख दी। इतना ईमानदार भी कोई हो सकता है, ये एक सपना था, जो आज एक हकीकत बन गया। हमेशा हरियाणा की राजनीति कुछ घरानों तक सिमट के रही है।
मेरे जैसा युवा चाहे जितनी काबलियत रखता हो, इस तरह की बातें सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि वंशवाद ने गहरी जड़े जमा रखी थी और बाक़ी पार्टियों (परिवारों) में आज भी है,अब नींद आएगी।”
अनीता के ट्वीट को अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
