सिरसा, 13 सितंबर।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में किसी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा कोई भी गतिविधियां न करवाई जाए तथा शिक्षण संस्थानों को राजनीति से दूर रखें। उन्होंने सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रबंधको को निर्देश दिए कि स्कूलों व कालेजों की दीवारों पर राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह, फोटो, नारा इत्यादि प्रदर्शित न होने दें।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बच्चों को लुभाने के लिए कई प्रकार की लेखन सामग्री व अन्य वस्तुओं पर अपनी राजनीतिक दल या पार्टी के चुनाव चिन्ह छपवा कर वितरित कर रहे है जो कि अनुचित है। उन्होंने सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि किसी भी राजनीतिक दल को शिक्षण संस्थानों में प्रचार न करने दें। अगर कोई भी राजकीय शिक्षण संस्थान इन निर्देशों की अनुपालना नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Watch This Video Till End….
