सिरसा, 18 सितंबर।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा 21 से 23 सितंबर के बीच क्लर्क पद की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को सफलापूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से एसडीएम सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी को कोर्डिनेटर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क पद के लिए 21 सितंबर को सायंकालीन सत्र में सायं 4.30 से 6 बजे के बीच तथा 22 व 23 सितंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10.30 से 12 बजे तक व सायंकालीन सत्र में 3 से 4.30 बजे तक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर 75 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को सीलबंद लिफाफे में खजाना अधिकारी के पास जमा करवाने से लेकर आयोग के संबंधित अधिकारी को डिपोजिट करवाने की तमाम प्रक्रियाओं की जिम्मेवारी के लिए एसडीएम सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों, जैंबर इंस्टॉल करवाने आदि व्यवस्थाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
Watch This Video Till End….
