सिरसा, 23 अगस्त।
सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को स्थानीय पंचायत भवन में सीआरएम योजना के तहत कृषि यंत्रों का ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सीआरएम स्कीम के तहत विभिन्न 8 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को प्रात: 10 बजे स्थानीय पंचायत में भवन में कृषि यंत्रा पैडी स्ट्रा चैपर/शरेडर/मल्चर, जीरो ड्रिल, रोटावेटर के लिए ड्रा निकाला जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने कृषि यंत्र एसएमएस, हैप्पी सीडर, शर्ब मास्टर/कट्ïटर कम स्प्रेडर, रिर्वेसिबल प्लो, रोटरी स्लेसर के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था, वे किसान 27 अगस्त 2019 से सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय से अपना अनुदान पात्रता पत्र प्राप्त कर सकतें है।
