सिरसा, 6 जुलाई:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान सीडीएलयू सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध जन जागृति समारोह में प्रदान किया गया।
इसके अलावा बाल कल्याण परिषद की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एवं बाल कल्याण, नशामुक्ति व अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए होनहार बेटी चाहत गोयल, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने वीडियो क्लीप के माध्यम से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 11 लाख रूपए देने की घोषणा की और अपने संदेश में समाज को नशामुक्त बनाने में लोगों से अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील भी की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, बीजेपी जिला प्रधान यतिन्द्रसिंह एडवोकेट, मक्खनलाल सिंगला विधायक,पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा व गुरदेव राही, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा०अरूण सिंह,सीडीएलयू सिरसा के कुलपति डॉ विजय कायत,मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, एस डी एम वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे
Watch This Video Till End….
