सिरसा, 8 अगस्त।
पुलिस विभाग द्वारा जुलाई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 444 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 17 लाख 65 हजार 220 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 8098 बोतल शराब ठेका देसी, 5 बोतल बीयर, 100 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 52 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 438 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त, 4 किलो 124 ग्राम अफीम, एक किलो 700 ग्राम गांजा, 707 ग्राम 846 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तौल व 7 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टा खाइवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 84 हजार 415 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Watch This Video Till End….
