सिरसा, 21 अगस्त।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने जल शक्ति रथ को दिखाई हरी झंडी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरुक करने के लिए जल शक्ति रथ रवाना किए गए हैं। इन जल शक्ति रथ को उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
Watch This Video Till End….
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि इस जल शक्ति रथ पर बड़ी एलईडी टीवी लगी हुई है जिसके माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रथ गांव भम्भुर, अभोली, रानियां, भड़ोलांवाली, जीवननगर, बिज्जुवाली, गोरीवाला, नुहियांवाली, पन्नीवाला मोटा, साहुवाला-1, खैरेकां, मोरीवाला, डिंग मोड़ आदि गांवों में पहुंच कर आमजन को जल की उपयोगिता व संरक्षण के बारे में जागरुक करेगा। साथ ही यह रथ जल संरक्षण के तरीकों के बारे में भी जानकारी देगा।
Watch This Video Till End….


