सिरसा 14 अक्तूबर । जिलाधीश अशोक गर्ग ने बताया कि दीपावली व गुरूपर्व के त्यौहार पर पटाखों के अस्थाई लाइसेंस जारी करने के लिए वर्ष 2016 में जारी किए गए, लाइसेंसो का 20 प्रतिशत किये जाने है। पटाखों की बिक्री जिले के सभी उपमंडलाधीशों को इस सम्बंध में अस्थाई पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र लेने के लिए अधिकृत -पत्र लेने लिए अधिकृत किया गया है। लाइसेंस लेने हेतु 15 अक्तुबर से 19 अक्तुबर सायं 5 बजे तक आवेदन – पत्र उपमंडलाधीशों कार्यालय में कर सकते है।
Watch This Video Till End….
