पंचकूला, 11 अप्रैल-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अप्रैल तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 7 कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने बताया कि 15 अप्रैल को रायपुररानी खंड के गांव वजीदपुर में, 16 अप्रैल सेक्टर-19 पंचकूला ओद्यौगिक क्षेत्र में, 18 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भरेली और 20 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली में कानूनी साक्षरता शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंगोला, राजकीय उच्च विद्यालय फिरोजपुर और राजकीय उच्च विद्यालय घग्गरबीड़ में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी।
