पंचकूला, 23 अप्रैल-
जिला पंचकूला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा रबी फसल के फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया की जा रही हैं। विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ0 राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बरवाला खंड के गांव सुल्तानपुर में मौके पर जाकर गेंहू फसल कटाई स्तर पर इसका निरीक्षण किया ताकि फसलों में होने वाली औसत पैदावार का सही आंकलन किया जा सके।
श्री सोलंकी ने मौके पर किसानों से फसलों के बारे में जानकारी ली और विभाग के अधिकारियों को सही आंकलन करने के आदेश दिये। इस दौरे के दौरान उनके साथ कृषि उपनिदेशक डाॅ0 वजीर सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी उपेंद्र सराहवत भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला में फसल के चार-चार फसल कटाई प्रयोग करवाये जा रहे है। इसके लिये कृषि निरीक्षक, कृषि विकास अधिकारी, खंड कृषि अधिकारी व तकनीकी सहायक की टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रयोग सभी गांवों में करवाये जा रहे है ताकि औसत पैदावार का सही आंकलन हो सके।
