सिरसा, 21 अक्तूबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के साथ जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह भी साथ रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक सुविधाओं के साथ-साथ पूरी मतदान प्रक्रिया का बारिकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से इस बारे पूरी जानकारी ली। जिस भी मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को इसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं के लिए दी गई सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कहा कि मतदान की सभी गतिविधियां पूरी सावधानी के साथ करवाना सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो इस बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कर्मचारियों से हो रही मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है और लोगों में मतदान के प्रति उत्साह है। लोगों को मतदान के किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
Watch This Video Till End….







