सोनीपत:

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल दिया है।
खिलाड़ियों को तराशने, आगे बढ़ने में भाजपा सरकार सहयोग कर रही है।
सोमवार को राठधना स्थित आर के क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकादमी परिसर में फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल देने से ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार अभ्यास में अच्छे संसाधन मुहैया करवाने के लिए संकल्पबद्ध है, पारदर्शी तरीके से योग्यता के हिसाब से रोजगार अवसर देना सुनिश्चित करती है।
चौधरी लालचंद अंडर 14 टूर्नामेंट के फाइनल में वीजीसीए अकादमी दिल्ली ने संकल्प क्रिकेट अकादमी सोनीपत को हराकर फाइनल मुकाबला जीता।
वीजीसीए क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर के मुकाबले में 135 रन बनाए, जिसमें वैभव सेठ ने 20 और सनी ने 19 रन का योगदान दिया, विरोधी टीम की ओर से अली मलिक और कार्तिकेय राणा ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संकल्प क्रिकेट अकादमी की टीम 31.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई और वीजीसीए ने 19 रन से मुकाबला जीत लिया।
