श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के छात्रों ने की नेचर कैंप में की मौज मस्ती

पंचकूला, 29 नवंबर : युवा पीढ़ी को हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा दो दिवसीय विशेष भ्रमण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और नेचर कैम्प थापली का भ्रमण कराया जा रहा है। इससे युवाओं में सांस्कृतिक समझ, नेतृत्व क्षमता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलेगा।
युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार युवा शक्ति को ज्ञान, कौशल और संस्कृति से सशक्त बनाकर भविष्य का नेतृत्व सौंपने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी पहल के अंतर्गत आज श्री विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय (SVSU), पलवल के विद्यार्थियों ने नेचर कैम्प थापली पहुंचकर प्रकृति संरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में अपनी पहचान, मूल्यों और प्राकृतिक धरोहर के प्रति गर्व का भाव विकसित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को और सशक्त बनाएगा।
कैम्प में मौजूद रेंज ऑफिसर संजय ने विद्यार्थियों को कैम्प क्षेत्र, वन्यजीव संरक्षण, ट्रैकिंग मार्ग और कैम्प नियमों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र हरियाणा वन विभाग द्वारा विकसित प्रकृति संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहाँ देशभर से प्रकृति प्रेमी और शोधार्थी लगातार पहुंचते हैं।