
पंचकूला नवम्बर 15: पंचकूला के परेड ग्राउंड में 6 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हुआ सरस मेला पूरे उत्साह और उमंग के साथ जारी है। यह मेला 17 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर, शिल्पकार और स्वयं सहायता समूह अपने उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं।
मेले में आकर्षक फर्नीचर आइटम्स, पारंपरिक परिधानों, गृह-सज्जा सामग्री, स्थानीय हस्तशिल्प और ऑर्गेनिक उत्पादों की बड़ी रेंज लोगों को अपनी ओर खींच रही है। विशेष रूप से हस्तनिर्मित लकड़ी के फर्नीचर, बांस एवं बेंत के उत्पाद और कलात्मक सजावटी सामान आगंतुकों का खास आकर्षण बने हुए हैं।
सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन लोक नृत्य, संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। भोजन प्रेमियों के लिए राज्य-स्तरीय व्यंजनों के विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहाँ विविध स्वादों का आनंद लिया जा सकता है।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा, पार्किंग तथा अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है. ताकि आगंतुक बिना किसी असुविधा के मेले का आनंद ले सकें।