*सरस मेला 23 नवंबर तक जारी रहेगा*
*जनमानस की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय*

पंचकूला नवंबर 17: सरस मेला को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन और भारी सफलता को देखते हुए सरस मेला की अवधि बढ़ा दी गई है। अब मेला 23 नवंबर तक जारी रहेगा। इस से पहले मेला का समापन 17 नवम्बर को होना था।
जनमानस की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय डॉ साकेत कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और आयुक्त एवं सचिव , विकास एवं पंचायत तथा वाइस चेयरमैन, कार्यकारी समिति , हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लिया गया है।
सरस मेला सदैव से ग्रामीण स्व-रोज़गार, महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का प्रमुख मंच रहा है। इस वर्ष भी मेले को जनता द्वारा अत्यधिक प्रेम और समर्थन मिला है, जिसके चलते इसकी अवधि बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों तक इस सास्कृतिक और आर्थिक उत्सव का लाभ पहुँचाने का निर्णय लिया गया है।
मेले में पारंपरिक कला, शिल्प और क्षेत्रीय भोजन के प्रति विशेष क्रेज देखने को मिल रहा है। विभिन्न राज्यों से पहुंचे शिल्पकारों और उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
इसके अलावा मेले में रोजाना आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आगंतुकों का मन मोह रहे हैं। लोकनृत्य, संगीत प्रस्तुति और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में परिवार, युवा और बच्चे मेले में पहुंच रहे हैं।
सरस मेला न केवल खरीददारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का केंद्र है, बल्कि भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं को एक मंच पर लाने का सुंदर प्रयास भी है।
मेला स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं तथा जनता से अपील है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों के साथ अधिक से अधिक सख्या में पहुँचकर ग्रामौण उत्पादों, हस्तशिल्प और विविध व्यंजनों का आनंद लें।