सिरसा :

सत्ता आनी न आनी ये तो मुक़्क़दरों का खेल है पर कल शाम आप सब ने मेरे संघर्ष पे मोहर लगा दी ओर यह भी आप सब ने मुख्यमंत्री जी व मेरी पार्टी के समक्ष बयान कर दिया की मेरी नीतियाँ पार्टी विरोधी नहीं बल्कि सिरसा जन हितैषी हैं।
आप सब मेरी ताक़त हो,वक़्त ने चाहा तो आपको सिरसा हरियाणा में 1.नमबर पर लाके दिखाऊँगा।
अपना प्यार,अपना आशीर्वाद यूँही अपने भाई,अपने इस बच्चे पर बनाए रखिएगा।
एक बार फिर आप सभी मेरे सिरसा परिवार का मेरी दिल की गहराइयों से मुझे भरपूर आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद।
Watch This Video Till End….


