सिरसा, 2 अक्तूबर।

गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मि_ïी सुरेरां में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि तथा खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली का झंडी दिखा कर रवाना किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में अनुशासन, स्वच्छता व समय प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पोस्टर, स्लोगन व बैनर प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों को सराहा। तत्पश्चात उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की भी व स्वयं बच्चों को अपने हाथों से भोजना परोसा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रांगण में तुलसी का पौधा भी रोपित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामना दी। उन्होंने विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संदेश किया। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल जगसीर, इंचार्ज रोहताश कुमार सहित स्कूल के स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
