
पंचकूला, 18 नवंबर : हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोज़गारोन्मुखी व्यवसायों से जोड़ने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जिन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएग उनके
सहायक ब्यूटी थैरापिस्ट (महिला एवं पुरुष), सहायक हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिस्ट (महिला एवं पुरुष),
ब्राइडल फ़ैशन एंड पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट (केवल महिलाओं के लिए), स्व-कर्मचारी दर्जी (महिला एवं पुरुष), सहायक फॉल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर (केवल पुरुष) शामिल है ।
पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि
आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखता हो।परिवार पहचान पत्र में सत्यापित पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो।
उन्होंने बताया की सहायक ब्यूटी थैरापिस्ट, सहायक हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिस्ट, स्व-कर्मचारी दर्जी तथा सहायक फॉल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर के लिए आवेदक कम से कम 8वीं पास और ब्राइडल फ़ैशन एंड पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए ।
आवेदक आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, 8वीं/10वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ के साथ जिला प्रबंधक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, प्लॉट नं. 199, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0172-2991227 पर संपर्क किया जा सकता है।