
एसडीएम सिरसा जयवीर यादव व एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने वीरवार को जिला की विभिन्न अनाजमंडियों का दौरा कर फसल खरीद कार्यों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई, पेयजल व शौचालयों सुविधा का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों को साफ सुथरा रखे। बिजली, पानी, बारदाने आदि की उचित व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
एसडीएम जयवीर यादव ने आज सिरसा, चौपटा, जमाल व तरकांवाली अनाज मंडी तथा एसडीएम निर्मल नागर ने पन्नीवाला मोटा, बड़ागुढा, ओढां, कालांवाली का दौरा किया तथा खरीद कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसान की फसल को खरीदने में अधिकारी ढिलाई न बरते। ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अनाज मंडियों में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था करें। इसके साथ-साथ किसानों के बैठने व साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध करें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल की खरीद की जानी होती है उन्हें मंडी सुपरवाइजर द्वारा जानकारी भेजी जाती है। इसके अलावा मंडी में आने वाले किसानों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में कृषि यंत्रों को भी उपयोग से पहले सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि किसान मंडी में अपनी फसल को अच्छी प्रकार से सुखाकर ही मंडी में लाए, जिसमें नमी निर्धारित सीमा से अधिक न हो। इसके अलावा फसल को साफ करके ही मंडी में लाए ताकि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं को सरकारी हिदायतोंनुसार मौके पर ही खरीदा जा सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
