
आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया था कि ईद का चांद दिख गया है।
इसके बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को धूमधाम से ईद मनाई जाती है।
ईद के मौके पर देश की हर मस्जिद या नमाज अदा करने वाली जगह पर लोग नमाज अदा करते हैं।
रात भर बाजारों में रौनक रही और लोगों ने सेवई, कपड़ों की खरीदारी की और सुबह-सुबह मस्जिदों में नमाज के लिए पहुंचे।
देश के तमाम शहरों में लोग ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और सुख-शांति के साथ तरक्की की दुआ मांग रहे हैं।
आम लोगों के साथ राजनीतिक जगत के दिग्गज भी ईद का जश्न मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद उल फितर के मौके पर देश के सभी लोगों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ, भाईचारा और दया के हमारे विश्वास को मजबूत करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने घोषणा की थी कि देश भर में ईद बुधवार को मनाई जाएगी।
Watch This Video Till End….
