आर्मी के जवानांे को भी एडस के बारे में जानकारी व बचाव के बारे किया गया जागरूक

पंचकूला, 2 दिसंबर वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार के दिशानिर्देश व डाॅ संदीप डिप्टी सिविल सर्जन एडस के सुपरविजन में जिला में स्वास्थ्य विभाग के एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम करवाये गए। जिसके अंतर्गत आर्मी एरिया में लगभग 250 जवानों को एचआईवी की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई ।

डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि इसके साथ-साथ आयुष डिस्पेंसरी सेक्टर 9 में एड्स जागरूकता वर्कशाप व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 60 -70 लोगों को एचआईवी के फैलने व बचने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरांत कोर्ट परिसर में लगभग 40 -50 डीएलएसए स्टाॅफ व वंहा मौजूद अन्य लोगों को भी एचआईवी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सीआरपीएफ पिंजौर में आर्मी के लगभग 90 जवानों को एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी व बचाव के उपायों को विस्तार से बताया गया।