2002 की मतदाता सूची से मिलान कार्य तेज, 1.30 लाख मतदाताओं की मैपिंग का काम पूरा
राजनैतिक दल फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ तथा त्रुटिरहित तैयार करने हेतु बूथ लेवल एजेंन्टों की करें नियुक्ति

पंचकूला, 10 दिसंबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत के अनुसार सभी राजनैतिक दल फोटोयुक्त मतदाता सूची को स्वच्छ तथा त्रुटिरहित तैयार करने हेतु जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर आपने राजनैतिक दल से सम्बंधित बूथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करें। बुथ लेवल एजेंन्टों (बी०एल०ए०) की नियुक्ति करने का मुख्य उददेश्य मतदाता सूचियों को साफ सुथरा व त्रुटि रहित बनाया जाना है।
उन्होने बताया कि बुथ लेवल एजेंन्ट को उससे सम्बंधित क्षेत्र की जानकारी रहती है कि कौन सा व्यक्ति 18 वर्ष पूरी कर चुका है और उसका वोट बना है या नहीं, किस व्यक्ति की मृत्यू हो चूकी है या फिर कौन स्थाई तौर पर स्थानंतरित हो चुका है, जिसके बारे जानकारी बी०एल०ओ० को देकर मतदाता सूची को अपडेट किया जा सकता है।
उपायुक्त ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि वे मतदाता सूची को त्रुटीरहित तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करें। इस सम्बन्ध में जो व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया है अथवा किसी अन्य कारण से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र नही है, उन सभी के बारे में लिखित अपनी-अपनी पार्टियों से सम्बन्धित बूथों पर नियुक्त बुथ लेवल एजेन्टों से सुचना सम्बन्धित बी०एल०ओ० या सम्बन्धित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को अवश्य दें ताकि अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से नियमानुसार कार्यवाही करके हटाये जा सके।
उन्होने बताया कि किसी भी मतदाता से इस सम्बंध में विभाग द्वारा कोई भी ओटीपी या लिंक शेयर करने के लिए अनुरोध नहीं किया जाता है। विभाग द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. स्वयं ही मतदाता से व्यक्तिगत सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त करेगा। उपस्थित सभी सदस्य इस बारे में मतदाताओं को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक करें।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत जिले में सभी बीएलओ द्वारा राज्य में हुए पिछले गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची वर्ष 2002 से राज्य के वर्तमान मतदाताओं का मिलान किया जा रहा है। जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम भारत के किसी राज्य की या हरियाणा राज्य की किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किस भाग (मतदान केन्द्र संख्या) व मतदाता सूची की क्रम संख्या में वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज था, उनके साथ मिलान किया जा रहा है। इस कार्य को समय सीमा पर पूर्ण करने के लिए राज्य के सभी बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचना प्राप्त करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिले के वर्तमान में 4 दिसम्बर 2025 तक चार लाख अड़तीस हजार मतदाताओं में से लगभग एक लाख तीस हजार मतदाताओं को वर्ष 2002 की मतदाता सूची के साथ मिलान (मैपड) किया जा चुका है। शेष बचे योग्य मतदाताओं का भी मिलान (मैपड) किया जाना है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, इलेक्शन विभाग के नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र नौनीवाल, कांग्रेस पार्टी से रणधीर सिंह राणा, आईएनएलडी से भागीरथ, जेजेपी से ईश्वर सिंह सिंहमार, आम आदमी पार्टी से राजीव मनौचा और सीपीआईएम से आरएस साथी उपस्थित थे।