
फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियों सौंपी जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र स्थित एनएच 03 कार्यालय में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में पार्टी का मुख्य मुद्दा विकास का होगा अन्य पार्टियों की तरह झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर जीत हासिल करना पार्टी का उद्देश्य नहीं है।
भड़ाना ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार विकास के नाम पर सत्ता में आई थी, मगर आज वो मुद्दा कहीं गायब हो गया है। भाजपा के नेता जानते हैं कि वो जनता से किए वायदों को पूरा करने में भाजप असफल साबित हुई है, इसलिए वह जनता को झूठ, फरेब, धर्म और जाति-पाति की राजनीति में उलझाकर रखे हुए हैं। मगर देश की जनता जानती है कि अरविन्द केजरीवाल एक इमानदार एवं स्वच्छ छवि के नेता हैं, उन्होंने हमेशा जनता के हित में कार्य किया है। इसका उदाहरण दिल्ली में सबके सामने है।
