जॉब फेयर में 2150 युवाओं की भागीदारी,
1290 को मिला रोजगार
— सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में स्वदेशी मेले ने बढ़ाया आकर्षण
एक ओर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मजबूत प्रयास, तो दूसरी ओर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल—पंचकुला में आयोजित एक दिवसीय जॉब फेयर और स्वदेशी मेले ने आत्मनिर्भर भारत की सोच को जमीन पर उतारने का कार्य किया। यह आयोजन रोजगार, कौशल और स्वदेशी चेतना का प्रभावी संगम बनकर उभरा।
विस्तृत समाचार

पंचकुला, दिसम्बर 23: हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (HSBTE) के तत्वावधान में पंचकुला में आयोजित एक दिवसीय जॉब फेयर का सफल आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में 2150 युवाओं ने भाग लिया, जबकि 46 प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। आयोजन के दौरान 1290 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। जॉब फेयर में ₹50,000 प्रतिमाह तक का उच्चतम वेतन पैकेज भी ऑफर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश गोयल, सचिव, HSBTE रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपने वर्षों के अनुभव और दूरदर्शी विज़न के आधार पर यह स्पष्ट है कि तकनीकी शिक्षा को उद्योगों से जोड़ना समय की आवश्यकता है। ऐसे जॉब फेयर युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं और इससे हरियाणा के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय रहा कि सेक्टर-5 परेड ग्राउंड, पंचकुला में आयोजित स्वदेशी मेले ने कार्यक्रम को विशेष पहचान दी। स्वदेशी मेले में देशी उत्पादों, हस्तशिल्प, खादी, आयुर्वेदिक एवं ग्रामीण उद्योगों से जुड़े स्टॉल लगाए गए, जिससे स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिला।
जॉब फेयर का उद्देश्य आईटीआई, डिप्लोमा, तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार उपलब्ध कराना रहा। कंपनियों ने मौके पर ही साक्षात्कार आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूरी की। साथ ही युवाओं को करियर मार्गदर्शन, उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी सहभागी कंपनियों, मुख्य अतिथि एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी रोजगारपरक आयोजनों के साथ-साथ स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Hindi News से जुड़े अपडेट और न्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और व्हाट्सएप पर जुड़ें।
