मल्टीमीडिया माध्यमों से ‘विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ की झलक

पंचकूला, 22 दिसंबर :सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) द्वारा स्वदेशी महोत्सव 2025 के अवसर पर केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विगत 11 वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर आधारित एक भव्य मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में 23 दिसंबर, 2025 तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सटीक, सरल एवं प्रभावी जानकारी जन-जन तक पहुँचाना है। “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष” की थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में सूचना पैनल, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्में एवं दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को रोचक स्वरूप में प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम-किसान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया सहित अन्य प्रमुख योजनाओं के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं जमीनी स्तर पर उनके प्रभाव की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
जनभागीदारी को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी स्थल पर चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक जैसी विविध जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों, युवाओं एवं आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सरकारी पहलों से सीधे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, चंडीगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रतिदिन बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रही है और स्वदेशी महोत्सव 2025 का एक प्रमुख आकर्षण बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों और सरकार के बीच संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और न्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और व्हाट्सएप पर जुड़ें।