*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शाहसतनाम जी ब्यॉयज स्कूल की टीम रही प्रथम

सिरसा, 6 नवंबर।


             जिला बाल कल्याण परिषद् में चल रही प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने किया। प्रतियोगिता में 41 टीमों ने भाग लिया।


                 श्रीमती चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को किसी न किसी गतिविधियों में भाग अवश्य लेना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है। इससेे बच्चों के अंदर प्रतियोगिता की भावना के साथ-साथ आगे बढने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों की भी प्रशंसा की।


                 जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों 41 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में शाहसतनाम जी ब्यॉयज स्कूल की टीम प्रथम स्थान, डीएवी स्कूल रानिया की टीम ने द्वितीय, सेठ सागरमल जैन स्कूल व एवी इन्टरनेशनल स्कूल से तृतीय स्थान पर रही। साथ ही गुरूनानक पब्लिक स्कूल, जीआरजी स्कूल तथा डीवी विद्या निकेतन स्कूल की टीमों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।


                 आज की प्रतियोगिता का संचालन करने के लिए रमेश पुरी व हरीश सेठी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बाल भवन द्वारा आयोजित करवाई गई बाल दिवस प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेने के लिए तथा पूर्ण सहयोग देने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों,अध्यापकों तथा बच्चों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेखा अधिकारी देसराज, विभिन्न स्कूलों से आये हुये अध्यापकगण, बच्चे तथा बाल भवन का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Panchkula: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

News 7 World Exclusive:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

News 7 World Live :

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2019

Sandeep Narang

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Happy Birthday from News7 World Team।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

बार-बार ये दिन आये, बार-बार ये दिल ये गाये, तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार।

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

प्ंाचकूला, 31 अक्तूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कशमीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन्न को साकार किया है। नौजवानों को आहवान् करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे , हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है। इस रन फाॅर यूनिटी दौड़ का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता शपथ दिलाई। उन्होंने रन फाॅर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वंय भी इस दौड़ में भाग लिया।


इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्ष्क्षुण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान् विभूति से प्रेरणा लेगी।


कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन

News 7 World Live:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था, इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था, कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें

News 7 World:

Promote your Business with Digital Marketing

Campaigns & Promotions

Presence

Activities

Live Event

Brand Awareness

Live Coverage

Still Ads

Running Ads

Lowest Ads Price in Tricity*

For news advertising please contact – 9501540377

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

PINK OF HEALTH ‘ WITH ” PINATHON “

Panchkula- 20-10-2019

News 7 World Exclusive:

First of its kind…Pinkathon day at Panchkula city with smiles on faces, an initiative taken by the two females Dr.Deepa Puuri ,Mrs.Anjum Vig as city leads and ambassadors Pinkathon ,Panchkula.


Around 83 females took part in this fitness event on 20th oct’19 on a track marked near Yavnika park sector 5 panchkula.
The group started the day with warming up exercises followed by running around 3kms.It was a two hours long event which culminated by the medal ceramony.


Our Message to females ….
Hey, its Time to plan a new challenge, undertake a new route and a new Spirit of Pinkathon.Spirit of Pinkathon stands for self-belief.if i can..any one can !
What are you waiting for??? Wake up, lace up and just run for fun, health & fitness…become the seed of change…participate in this national movement of fitness for all women and India’s biggest only women’s run initiative…
We encourage the females of Panchkula to be a part and touch healthy lifestyle.
*Each One BE Healthy..be happy.

RUN TO CELEBRATE OUR BLESSED LIFETIME

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

Adhiraj Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2019

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

Adhiraj Narang ji

Adhiraj Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

करवा चौथ का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को आज मनाया जा रहा है।

Chandigarh: 17-10-2019

करवा चौथ का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को आज मनाया जा रहा है।

महिलाएं इस दिन मंगल व रोहिणी नक्षत्र में पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। यह संयोग 70 साल बाद आया है।

इस साल व्रत की समयाविधि भी करीब 14 घंटे की रहेगी।  करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर को है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 70 सालों बाद बन रहा शुभ संयोग सुहागिनों के लिए फलदायी होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बेहद मंगलकारी रहेगा।

करवा चौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला तो करवा और दूसरा चौथ। जिसमें करवा का मतलब मिट्टी के बरतन और चौथ यानि चतुर्थी है।

इस दिन मिट्टी के पात्र यानी करवों की पूजा का विशेष महत्व है। करवाचौथ के मौके पर महिलाएं व युवतियों मेहंदी लगवाती हैं।

चतुर्थी को दिनभर व्रत करने के बाद शाम को 16 श्रृंगार से सजकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और भगवान गणेश की पूजा करती हैं। 

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

आश्विन नवरात्र में उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन

Panchkula:

News 7 World Live:

श्री माता मनसा देवी के दर्शन
मुख्य द्वार

आश्विन नवरात्र में उत्तरी भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन

श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए 

माता के दर्शन से सभी की मनोकामना पूरी होती है।

ऐसी मानयता है कि श्री माता मनसा देवी सभी की झोली खुशियो से भरती हैं।

जय माता दी।

Watch This Video Till End….