*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता

फुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन व् वाईएफसी रुड़का कलां में समझौता
फुटबॉल प्रेमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा जीए फाउंडेशन: जासिम अल अली
माहिर कोच देंगे फुटबॉल प्रेमियों को नई तकनीकी जानकारी: गुरमंगल दास
रुड़का कलां में बना बहुउद्देशीय खेल परियोजना

For Detailed

चंडीगढ़, 26 फरवरी: फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद जानकारीपूर्ण और उत्साहजनक है। पिछले एक दशक से फुटबॉल के लिए व्यापक योजनाएं बना रहा जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन अपने तकनीकी विशेषज्ञ कोचों और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों के सहयोग से अब फुटबॉल प्रेमियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा। आज चंडीगढ़ में वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता किया गया, जिसमें लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में जीए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली व् यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के अध्यक्ष गुरमंगल दास ने इस एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली ने बताया कि यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के सहयोग से फाउंडेशन 2017 से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि रुड़का कलां में एक बहुउद्देशीय खेल सुविधा प्रदान की गई है, जहां हर साल लगभग 10 हजार फुटबॉल प्रेमियों को उत्कृष्ट माहौल में खेल तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उनके पास फुटबॉल पिच के साथ-साथ बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल और पिकलबॉल के लिए अलग-अलग सिंथेटिक कोर्ट और बहुउद्देशीय हॉल भी उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 50 स्टेशनों वाला जिम भी उनके द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा, 200 सीटों वाला बहुउद्देशीय हॉल भी निर्मित किया गया है, जहां प्रशिक्षण सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 को प्रायोजित करने वाले जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के अलावा प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से करोड़ों रुपये की लागत से बने इस परियोजना में बच्चों और युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वाईएफसी रुड़का कलां के संस्थापक और सीईओ गुरमंगल दास ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत उनके लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नहीं है, बल्कि पंजाब के हजारों युवाओं की नई उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि यहां युवा और बच्चे न केवल एथलेटिक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों और नशे के खिलाफ लड़ने की समझ भी मिलेगी।

इस अवसर पर विशेषज्ञ कोच हामिद अब्दुल अजीज ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें बेहतरीन कोचों के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो युवाओं को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

इस मौके पर लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में वाईएफसी और जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के बीच एक एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए गए। श्री कंग ने दोनों संस्थाओं को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सरबजीत सिंह (आईएएस, एसीएस, स्पोर्ट्स), डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरप्रीत सूदन (आईएएस), जेनरेशन फाउंडेशन के निदेशक जासिम अल अली, पालत फोर्टिस डायरेक्टर जीए फाउंडेशन, अवातिका नैयर, डॉ. ज़ोआ दोहरमान (संस्थापक और अध्यक्ष डिज़ इंडो-जर्मन कोऑपरेशन) और पंचायत विभाग के निदेशक परमजीत सिंह (आईएएस) भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

विभिन्न विभागों ने सप्ताहभर में समाधान शिविर में आई 64 शिकायतों का किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर के उपरांत अब तक आई हुई शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आई शिकायतों में से पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों ने 64 शिकायतों का समाधान किया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शहरी विकास प्राधिकरण ने सरल पोर्टल की 893 शिकायतों का सप्ताह में किया समाधान

अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर सप्ताह में एक बार समीक्षा की जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर आई आरटीएस की विभिन्न विभागों ने 1096 शिकायतों का निपटान किया, इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 893 शिकायतों का समाधान करना शामिल है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने 92 और परिवहन विभाग ने 73 शिकायत को निपटाया है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम, और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।

उन्हांने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बच्चे से दुर्व्यवहार उनके जीवन, मानसिकता और व्यक्तित्व पर गहरा डालता है असर

हिपा सेक्टर -25 पंचकूला में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और गोद लेने के नियम 2022 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में हिपा सेक्टर-25 पंचकूला में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी द्वारा पोक्सो एक्ट-2012, जेजे एक्ट-2012 के साथ संशोधन अधिनियम-2021 और गोद लेने के नियम-2022 को लेकर जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से एडवोकेट दीपा ने बतौर  रिसोर्स पर्सन शिरकत की। एडवोकेट दीपा ने किशोर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट 2012) के साथ संशोधन अधिनियम 2021 व पोक्सो एक्ट  (2012) की बारीकियों से सभी स्टेकहोल्डर्स को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बच्चों से दुर्व्यवहार करने वाले अक्सर बच्चों के जान पहचान या नजदीकी रिश्तेदार पाए जाते है। बदनामी के डर से ऐसी घटनाए अकसर परिवारों में दबा दी जाती है और कई बार डरा धमकाकर बच्चों को चुप कराया जाता है। ऐसे हादसों से बच्चे के जीवन, मानसिकता और व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि यौन शोषण के लिए हम चाइल्ड लाइन 1098 व 112 पर भी शिकायत कर सकते है, जिस पर तुरंत घर बैठे कार्यवाही होगी। ऐसे मामलों की गंभीरता समझते हुए 2012 में यौन शोषण के रोकथाम के लिए भारत में एक विशेष कानून लाया गया। इस कानून को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बनाया गया।

उन्होंने बताया कि इस कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे चाहे लड़का हो या लड़की जिनके साथ हिंसा, शोषण, अपराध हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, ऐसे अपराध कानून के दायरे में आता है। इस कानून में कई तरह के अपराधों को शामिल किया गया है जैसे बलात्कार, बच्चों को यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल करना या उकसाना, बच्चों को अश्लील चित्र व लेखन दिखाना, उनके साथ अश्लील बात करना, बच्चों के शरीर को या यौन अंगो को गलत इरादे से छूना बच्चों का पीछा करना इत्यादि शामिल है।

पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता का प्रावधान

उन्होंने बताया कि इस कानून में ऐसे अपराधों के लिए अपराधियों को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा व जुर्माना का प्रावधान है। पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस एक्ट के द्वारा भारतीय यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम का उद्देश्य नाबालिगों को यौन शोषण से बचाना है। यह कानून लड़के व लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत बच्चे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले व गलत इशारे करने पर भी व्यक्ति को कड़ी सजा का प्रावधान है। बच्चों को यह भी बताया गया कि किस तरह आज बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अश्लील तस्वीरें वह वीडियो एक दूसरे को भेंजते है व साइबर क्राइम में भी फँस जाते हैं, जिससे की बच्चों को दूर रहने व सजग रहने के लिए कहा गया।

बच्चा गोद लेने के लिए सीएआरए वेबसाइट पर करें पंजीकरण

जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मालिक ने गोद लेने के नियम 2022, प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि बच्चा गोद लेने वाले माता-पिता को सीएआरए वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है। वे अधिकृत एडॉप्शन एजेंसीज, राज्य एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी या जिला बाल संरक्षण इकाइयों के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। गोद देने से पहले सभी दस्तावेज देखे जाते है, पूर्ण सहमति के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है और साथ ही आईईसी मटेरियल वितरित किया गया।

इन विभागों ने लिया प्रशिक्षण में हिस्सा

इस अवसर पर पंचकूला के बाल कल्याण समिति से चेयरपर्सन और मेम्बेर्स, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मेम्बर, हेल्थ डिपार्टमेंट से डॉक्टर्स, लेबर डिपार्टमेंट से लेबर इंस्पेक्टर, जिला बाल कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, सभी ब्लॉक से महिला एवं परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, पोषण स्टाफ, वन स्टॉप सेंटर स्टाफ, मीडिया पर्सन्स, बाल रेख संस्थान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर करे स्थाई नाकाबंदी

उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति और डीएमएफ समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति और डीएमएफ समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर स्थाई नाकाबंदी करें। ताकि वहां से अवैध माइनिंग में लगाए और ओवरलोडिड वाहनों को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि माइनिंग से सीधे तौर पर जो गांव प्रभावित होते हैं उनको डीएमएफ समिति फंड से लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रोग्राम अधिकारी को आंगनवाडी केन्द्रों के लिए, जिला खेल अधिकारी को खेल स्टेडियमों के लिए, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गांवों के विकास कार्यों के लिए और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के कामों के लिए अपने प्रपोजल बनाकर माइनिंग अधिकारी को भेजने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माइनिंग के प्रभावित होने वाले गांवों में ऐसा विकास होना चाहिए, जो दूसरे गांवों के लिए आदर्श बनें।

बैठक में माइनिंग अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह में 46 वाहन और फरवरी में 24 वाहनों को सीज किया गया। दोनों महीने में 45.35 लाख रूपये की रिकवरी की गई। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में 14 वाहनों और छह अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। इसी तरह फरवरी माह में 10 वाहनों और 1 अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, एक्सईएन आशीष चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट सेल  और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट क्लब की ओर से विद्यार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास के मुख्य पहलू सीखाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां की गई जिनके द्वारा विद्यार्थियों ने अपने उद्यमीय गुणों की पहचान करवाई।

 मुख्य वक्ता श्रीमती तनुश्री सेंटर हैड, स्टार्टअप चैम्बर  ऑफ़ कॉमर्स, पंचकूला और विनीत खुराना रहे। सुश्री कविता जो एक एंटरप्रेन्योर है, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक के तौर पर विद्यमान रही।

 कार्यक्रम में करीब 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। प्रस्तुत कार्यक्रम उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य डॉक्टर मनीषा खन्ना, प्रोफेसर डॉ राजीव, प्रोफेसर नीतू चौधरी और डॉक्टर सरिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*भारतीय महापर्व प्रजातांत्रिक चेतना के प्रमाण हैंः डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री*

*हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में कुम्भ का सामाजिक एवं बौद्धिक प़क्ष पर विचार-गोष्ठी का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में कुम्भ का सामाजिक एवं बौद्धिक प़क्ष पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में साहित्य अकादमी, चंडीगढ़ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की।

अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ सुनिये, कुछ कहिए की परम्परा विश्व को भारत की ही देन है। कुंभ के माध्यम से पूरे भारत के स्वरूप से साक्षात्कार होता है। जब भारत के कोने-कोने से लोग वहां पहुंचते हैं तो यह प्रमाणित होता है कि पूरा भारत एक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के समाजशास्त्र विभागों को कुंभ जैसे पर्व शोध का एक बड़ा अवसर प्रदान करते हैं। वहां उन्हें भारत की एकात्मकता के अनेक सोपान मिलेंगे। कुंभ में विभिन्न पद्धतियों में मंथन होता है। विषपान के लिए गहन साधना की जरूरत होती है। भारतीय महापर्व भारत की प्रजातांत्रिक चेतना के प्रमाण हैं। ज्ञान की यात्रा होती है उसके खेमें नहीं होते। ज्ञान की यात्रा सनातन है और भारतीय ज्ञान परम्परा इसी सनातन यात्रा का प्रतिनिधित्व करती है।

विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. डॉ. सुधीर कुमार ने अपने वक्तव्य की शुरुआत में कहा कि कुंभ में विद्वानों का संगम होता है। इससे विद्वान ज्ञान का लोक में विस्तार करते हैं। संपूर्ण ब्रह्मांड ही एक कलश या कुम्भ है। कुंभ का मेला समरसता का बड़ा प्रतीक है। भारतीय प्रज्ञा परम्परा में विभेद का प्रमाण नहीं है। कुंभ का महापर्व ज्ञान की धारा को लोक में प्रवाहित करने का एक बड़ा अवसर है। इससे लोक को प्राण वायु प्राप्त होती है। ज्ञान, कर्म व भक्ति का अद्भुत समन्वय भारत विश्व के सम्मुख र्प्रस्तुत करता है। धर्म के आधार के साथ काम और अर्थ का समन्वय ही मोक्ष प्राप्ति का आधार है। अखाड़ों का योगदान राष्ट्र के लिए बलिदान की भावना को प्रबल करता है।

कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष, चंडीगढ़ साहित्य अकादमी, चंडीगढ़ ने भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुसार अच्छाई व बुराई का सतत् संयोग बताया। अच्छाई कब बुराई में परिवर्तित हो जाये कहा नहीं जा सकता। गुरुनानक जी उदासीन होकर ज्ञान को लोक में प्रवाहित करने के लिए यात्राएं करते थे। गुरुनानक जी ने कहा कि ज्ञान व्यक्ति के मन को बांधकर रखता है जैसे कुंभ जल को बांध कर रखता है। उन्होंने कहा कि जिहाद का अर्थ मन से संघर्ष करने की प्रक्रिया थी जिसे विकृत कर प्रयोग किया जा रहा है। ज्ञान की परम्परा में विरोध नहीं होता। यह ज्ञान की पद्धतियां हैं, इनमें विरोध का तत्त्व व्यक्ति द्वारा निहितार्थ स्वरूप लाया गया है।

कार्यक्रम में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ ने भी महाकुंभ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने कुंभ के महत्व पर कविता प्रस्तुत करते हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेन्द्र कुमार ने किया।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*डीटीपी की टीम ने गांव कौना, लहरौंडी में अवैध 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी और गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी से किया ध्वस्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कौना, लहरौंडी में अवैध रूप से पनप रही 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री कुलदीप चंद, उपमंडल अभियंता, पुलिस हाउसिंग कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कॉलोनियों पर कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध कॉलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*जिला के 19378 किसानों के खाते में भेजी पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त – श्रवण गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की अध्यक्षता में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला के 19378 किसान का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत हैं। जिन्हें आज लगभग तीन करोड़ 87 लाख 56 हजार रूप्ये 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में पहुंचाकर लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजनाओं को भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसके अलावा किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हुआ है। 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए प्रदेश में लागू योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, कृषि उप निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित किसान व अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com