MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे – तरुण भंडारी

दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करें उससे सफलता अवश्य कदम चूमेगी

समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन मन धन से सदैव करेंगे  कार्य

समस्त पंजाबी परिवार ने किया भव्य नागरिक अभिनंदन

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 20 जनवरी – मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी ने कहा के पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों का भरपूर सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव लोक निर्माण विभाग विश्राम घर में समस्त पंजाबी परिवार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि समाज के साथ पंचकूला को विकसित करने के लिए सभी नागरिकों को आपसी मनभेद और मतभेद छोड़कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वह समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन, मन, धन से सदैव कार्य करेंगे।

 पंजाबी समाज के लोगों की मांग पर श्री भंडारी ने कहा कि वे पंजाबी समाज का भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस भवन में समाज के लोग एक जगह पर एकत्र होकर समाज के विकास के लिए अपने विचार आदान प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा भवन सामाजिक कार्यों के लिए भी काम आएगा।

श्री भंडारी ने कहा कि सभी नागरिकों में आपसी सेवा भाव होना अत्यंत अनिवार्य है।  दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करना चाहिए। उससे अवश्य ही सफलता मिलती है।  उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में अग्रवाल समाज भी बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से उन्हें बचपन से लेकर अब तक अपार स्नेह और प्यार के साथ सफलता भी मिली है।  इस आशीर्वाद के लिए वह सभी  नागरिकों के साथ परमात्मा का भी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।

पंजाबी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य और शानदार नागरिक अभिनंदन किया। इसके अलावा स्मृति चिन्ह के रूप में शॉल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। भारत स्कूल, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार पंजाबी गीत, गिद्दा और लोहड़ी,  मकर संक्रांति के  शानदार गीत प्रस्तुत कर नागरिकों का मन मोह लिया।

समारोह को पंचकूला के मेयर कुलभूषण, पूर्व चेयरमैन उमेश सूद , उद्योगपति अरुण ग्रोवर, पार्षद सोनिया सूद,  सहित कई समाज सेवी नागरिकों ने संबोधित किया।  कार्यक्रम में कालका के मेयर कृष्ण लम्बा, विनय धीर,  कुलदीप पूरी राजेश मल्होत्रा, विशाल सेठ, आदर्श कुमारी, अनिल थापर, पवन कुमारी, वीना भंडारी, साक्षी भंडारी, रोहित धीर,  अशोक चितकारा, सोनी तलवार, प्रधान राकेश  जरोता, योगेश भसीन, राकेश सौंधी,  हितेश कपूर, सतीश चोधरी के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 21 जनवरी को होगी

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की बैठक का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पहली मीटिंग की पेंडिंग शिकायतों व नई शिकायतों को शामिल किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष महोदय शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका निपटान करेंगे। इस बैठक में शिकायतकर्ता, अधिकारीगण, गणमान्यजन हिस्सा लेंगे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

जिलावासियों की समस्याओं का तय समय सीमा में निदान, हमारी जिम्मेवारी -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की।

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। उन्होंने बताया कि इसमें कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि हम सभी जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे है। समस्याओं का जल्दी और तय समय सीमा में निदान हो, ये हमारी जिम्मेवारी ही नहीं कत्र्तव्य भी है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

ऑटो-रिक्शा, बस और वाणिज्यिक वाहनों पर परावर्तक टेप और स्टिकर-पेस्टिंग ड्राइव चलाया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कर रहा वाहन चालक को जागरूक

दुर्घटना को रोकने के लिए सीटबेल्ट और हेलमेट लगाना सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पंचकूला ने ऑटो-रिक्शा, बसों और वाणिज्यिक वाहनों को लक्षित करते हुए एक व्यापक परावर्तक टेप और स्टिकर-पेस्टिंग ड्राइव का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। यह सुनिश्चित करके कि ये वाहन सड़कों पर अधिक दिखाई दे रहे हैं, खासकर कम रोशनी की स्थिति में। इस अभियान ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की भी मांग की, जिसमें यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रथाओं को बढ़ावा देकर, आरटीए का उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और यात्रियों और वाहन ऑपरेटरों के बीच जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

उपायुक्त ने बताया कि सीटबेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना सबसे आसान और सबसे कारगर सुरक्षा उपाय है। चाहे आप आगे की सीट पर हों या पीछे की सीट पर बैठें हों। सीटबेल्ट पहनने से दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने का जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करना ज़रूरी है। गाड़ी चलाते समय ध्यान केंद्रित रखें। तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा गति सीमा के भीतर ही गाड़ी चलाएँ। उन्होंने बताया कि अचानक रुकने की स्थिति में पर्याप्त प्रतिक्रिया समय के लिए अपने वाहन और आगे वाले वाहन के बीच 3 सेकंड का अंतर रखें।

उपायुक्त ने बताया कि लंबी ड्राइव थका देने वाली हो सकती है। थकान से निपटने के लिए बार-बार ब्रेक लें, खासकर लंबी यात्राओं के दौरान, क्योंकि थकान आपकी प्रतिक्रिया समय को खराब कर सकती है। उन्होंने बताया कि हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें और सड़क पार करने से पहले आने वाले ट्रैफ़िक की जाँच ज़रूर करें। यह खास तौर पर भारी ट्रैफ़िक वाले शहरी इलाकों में ज़रूरी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर राजन और हितेश, राम नारायण, रोहताश, मोहन सिंह ने सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सर्कल फोरम 21 जनवरी को पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेंगे

For Detailed

पंचकूला,  20 जनवरी –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 21 जनवरी  (मंगलवार) को सुबह 11:30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96 पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे – तरुण भंडारी

सरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करें उससे सफलता अवश्य कदम चूमेगी

समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन मन धन से सदैव करेंगे कार्य

समस्त पंजाबी परिवार ने किया भव्य नागरिक अभिनंदन

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 19 जनवरी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी ने कहा के पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों का भरपूर सहयोग चाहिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव लोक निर्माण विभाग विश्राम घर में समस्त पंजाबी परिवार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि समाज के साथ पंचकूला को विकसित करने के लिए सभी नागरिकों को आपसी मनभेद और मतभेद छोड़कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वह समाज और पंचकूला के विकास के लिए तन, मन, धन से सदैव कार्य करेंगे।

पंजाबी समाज के लोगों की मांग पर श्री भंडारी ने कहा कि वे पंजाबी समाज का भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस भवन में समाज के लोग एक जगह पर एकत्र होकर समाज के विकास के लिए अपने विचार आदान प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा भवन सामाजिक कार्यों के लिए भी काम आएगा।

श्री भंडारी ने कहा कि सभी नागरिकों में आपसी सेवा भाव होना अत्यंत अनिवार्य है। दूसरे समाज के लोगों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करना चाहिए। उससे अवश्य ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में अग्रवाल समाज भी बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से उन्हें बचपन से लेकर अब तक अपार स्नेह और प्यार के साथ सफलता भी मिली है। इस आशीर्वाद के लिए वह सभी नागरिकों के साथ परमात्मा का भी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।

पंजाबी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव का ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य और शानदार नागरिक अभिनंदन किया। इसके अलावा स्मृति चिन्ह के रूप में शॉल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। भारत स्कूल, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार पंजाबी गीत, गिद्दा और लोहड़ी, मकर संक्रांति के शानदार गीत प्रस्तुत कर नागरिकों का मन मोह लिया।

समारोह को उद्योगपति अरुण ग्रोवर सोनिया सूद, पंचकूला के मेयर कुलभूषण सहित कई समाज सेवी नागरिकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कालका के मेयर कृष्ण लम्बा, विनय धीर, कुलदीप पूरी राजेश मल्होत्रा, विशाल सेठ, आदर्श कुमारी, अनिल थापर, पवन कुमारी, वीना भंडारी, साक्षी भंडारी, रोहित धीर, अशोक चितकारा, सोनी तलवार, प्रधान राकेश जरोता, योगेश भसीन, राकेश सौंधी, हितेश कपूर, सतीश चोधरी के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव में विजयी हुए गुरमीत मीता, सोहन सिंह भी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति का पहला आम चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से हुआ संपन्न – मोनिका गुप्ता

वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 वोटों से जीते, वार्ड नंबर-2 पंचकूला से सवरन सिंह 42 मतों से विजयी रहे-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 मतों से जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 2 पंचकूला से सवरन सिंह ने 42 मतों से जीत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे दोनों वार्डों के सभी मतदात केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। शाम 5 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया रही। मतदान पूरा होने के बाद सभी मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद सभी पोलिंग पोर्टिंग अपने-अपने स्ट्रोंग रूप में पहुंची, जहां पर दोनों रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना को इकट्ठा करते हुए वार्ड का परिणाम घोषित किया।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका में 7 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर नोटा सहित 5 प्रत्योशियों के लिए 4156 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह को 1564 वोट प्राप्त हुए। उजागर सिंह को 1412 मत प्राप्त हुए। गुरमीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी से 152 मत ज्यादा लेकर विजय दर्ज की। उन्होंने बताया कि सुजिन्द्र सिंह को 1010 वोट, हरप्रीत सिंह को 145 वोट और नोटा को 25 वोट प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर-2 पंचकूला में 6 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर नोटा सहित 7 प्रत्याशियों के लिए 2845 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सवरन सिंह को 829 वोट प्राप्त हुए। गुरसेवक सिंह को 787 मत प्राप्त हुए। सवरन सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी से 42 मत ज्यादा लेकर विजय दर्ज की। उन्होंने बताया कि प्यारा सिंह को 762 वोट, जगमोहन सिंह को 326 वोट, गुरचरण सिंह को 122 वोट, जगजीत सिंह को 10 वोट और नोटा को 9 वोट प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया

ट्रैफिक नियमो का पालन करना जरूरी

For Detailed

पंचकुला, 18 जनवरी नेहरु युवा केंद्र पंचकुला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार माई युवा भारत के अंतर्गत सडक सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरियाणा पुलिस के ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर श्री संजीव कुमार, श्री रोशन लाल एवं श्री सरबजीत ने पंचकुला में रोड सेफ्टी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे 36 युवाओ ने भाग लिया प्रशिक्षण के दोरान ट्रैफिक रूल एवं ट्रैफिक को कब केसे और क्यों कंट्रोल किया जाए जो भारत का स्वाभिमान है इसी श्रंखला में ट्रैफिक पार्क में एसएचओ ट्रैफिक ने ट्रैफिक नियमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने युवाओ को ट्रैफिक चिन्ह की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी यह प्रशिक्षण लगभग 5 घंटे तक चला युवाओ को भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 सडक पर चलने वाले सभी वाहनों को नियंत्रित करने वाले कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी पुलिस विभाग के ट्रैफिक जवानो ने ट्रैफिक नियम, वाहन पंचीकरण, मोटर बिमा और जुर्माने से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

श्री नरेंदर सिंह एवं श्री कुलदीप सिंह ने बताया की मोटर नियम के तहत सभी वाहन नियमो का पालन करना अत्यत आवश्यक है तथा इस अधिनियम के तहत वाहन चलते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

नेहरु युवा केंद्र पंचकुला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण के दोरान युवाओ को बताया की ट्रैफिक पुलिस आम जनता के हित के लिए है अतं हमे ट्रैफिक रुल एवं सडक सुरक्षा अभियान में अपनी सह-भागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए |

उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने युवाओ से यह भी अपील की 18 जनवरी 2025 को अभ्यास ट्रेनिंग की जाएगी जो ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 A में होगी नोडल अधिकारी श्रीमति नर्जू निशा ने युवाओ से अपील की सभी युवा प्रशिक्षण में समय पर पहुच कर प्रशिक्षण प्राप्त करे क्योकि भारत का समान सडक सुरक्षा अभियान है |

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

For Detailed

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान पार्टियां और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान पार्टियां मतदान करवाने के लिए पहुंची – उपायुक्त

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही होगी मतगणना – मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 18 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर – 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल है। वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न

खंड शिक्षा अधिकारी ने रायपुर रानी केंद्र का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 18 जनवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 जिला में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 2689 विद्यार्थियों में से 1975 बच्चों ने परीक्षा दी और परीक्षा के दौरान 714 बच्चे अनुपसित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि यह परीक्षा जिला पंचकूला के सात परीक्षा केंद्र पर करवाई गई। परीक्षा में सभी बच्चे धुंध में भी परीक्षा देने पहुंचे।

खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने रायपुर रानी के केंद्र का निरीक्षण किया।

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने परीक्षा के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों का आभार प्रकट किया।

https://propertyliquid.com