*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आपदा के समय रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के बारे में निपुण होना आवश्यक

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला में आयोजित आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के दौरान रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में विस्तार से बताया गया ताकि आपद के समय आसानी से उपयोग में लाकर जान एवं माल को सुरक्षित किया जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम के कंपनी कमांडर अधीक्षक सुखदीप सिंह ने रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर रस्सी की गांठों को सही और त्वरित गति से लगाया जाय तो आपदा के समय जान एवं माल के हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह समझना और इसमें निपुण होना भी अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान अधीक्षक सुखदीप सिंह ने बताया कि कॉलेज में टीचरों ने भी रेस्क्यू में काम आने वाली रस्सी की गांठों के  बारे में  सीखाया गया और उनके अनुभव भी साझा किए।

 इस दौरान टीम में भूपेन्द्र सिंह व रविन्द्र सिंह भी शमिल रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए उचित दिशा निर्देश

उपायुक्त ने राज्य चुनाव आयुक्त को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के 13 मार्च 2025 को निर्वाचन सदन में  प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव आयुक्त ने संबधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में की जाने वाली चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में जो जो क्रियाकलाप किए जाते हैं और विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपें जाते हैं उसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा पिछले कई सालों के सफल चुनाव करवाने के बारे में प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग  हरियाणा ने चुनाव को सफल बनाने के लिए किस तरह से जिले के अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निवर्हन किया, इसकी भी विस्तार से जानकारी हरियाणा के राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

पंचकूला की उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुझाव प्रस्तुत किए और अपनी टीम की तरफ से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने का आश्वासन दिया।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अमना तसलीम, नगर निगम आयुक्त अपराजिता व राज्य चुनाव आयोग के सचिव योगेश मेहता, पुलिस विभाग, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

एसडीएम ने लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की सुनी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने कालका के विकास की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पंचकूला पुलिस विभाग को मामले की निष्पक्षता से जांच कर पीडित को न्याय देने के निर्देश दिए।

एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
श्री कटारिया ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें।
श्री चंद्रकांत कटारियां ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

डीटीपी की टीम ने पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में अवैध निर्माण के विरूद्व की बड़ी कार्यवाही

अवैध निर्माण के चलते गेस्ट हाउसिस व होटलों को किया सील

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी – डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा के नेतृत्व में  जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में अवैध निर्माण के विरूद्व अभियान चलाया गया।  

डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा गेस्ट हाउस व होटल मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे नोटिस के बावजूद भी इन गेस्ट हाउस व होटल मालिकों ने अवैध अतिक्रमण को दूर नही किया। इसके उपरांत विभाग ने चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आस-पास चल रहे 22 गेस्ट हाउसिस व होटलों को सील किया। अवैध अतिक्रमण अभियान एटीपी श्री अशोक कुमार, फील्ड इन्सपेक्टर श्री मोहित शर्मा एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री ऋषि अरोडा एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 डीटीपी ने बताया कि कोई भी निर्माण कार्य करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा ने आम जनता से अपील की कि विभाग से सी.एल.यु,लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण कार्य न करें।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

एसडीएम ने किया सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण

जिला में 24 परीक्षा सेंटर पर लगभग 12500 विद्यार्थी दे रहे परीक्षाएं  

जिला शिक्षा अधिकारी ने भी किया वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में गठित फ्लाईंग टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 एवं अन्य कई जगह पर चल रहे सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण कर परीक्षाओं का अवलोकन किया।

एसडीएम के औचक निरीक्षक के दौरान सभी विद्यार्थी समुचित रूप से परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इन दसवीं और बाहरवीं परीक्षाओं के संचालन के लिए जिला में चार फ्लाईंग टीमें गठित की गई है। इनमें एक एक टीम एसडीएम एवं जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई हैं। इसके अलावा दो टीमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की जो परीक्षाओं को संचालित करवा रही है।

उन्होंने बताया कि दसवीं और बाहरवीं की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए जिला में 24 सेंटर बनाए गए है। इनमें लगभग 12500 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे है और यह परीक्षाएं 19 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दोहपर 12.30 बजे से 3.00 बजे तक संचालित की जा रही है। उन्होंने जैनेन्द्रा स्कूल में चल रहे दो सेंटर, सैक्टर 6 स्कूल और सेक्टर 15 के पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया।

इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक की अध्यक्षता में गठित टीम ने भी सेक्टर 6, 15 एवं सेक्टर 17 में स्थित स्कूलों में वार्षिक परीक्षा सेंटरों का दौरा कर वार्षिक परीक्षाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओ वीरेन्द्र, प्राचार्य आस्था मौजूद रही।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला स्तरीय कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का करें निरीक्षण- अतिरिक्त उपायुक्त

संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी किया जाए निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि जिला स्तर पर गठित टीम यह सुनिश्चित करें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जिला में किसी भी विभाग एवं उद्योग का गंदा पानी घग्गर नदी में न डाला जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त घग्गर नदी, सिंगल यूज प्लास्टिक, बायो मेडिकल वाटर विषयों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठित कमेटी हर माह उद्योगों, सोसायटी एवं विभागों से निकलने वाले पानी का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान यह जांच करें कि की कोई भी घग्गर नदी में गंदे पानी को डालकर उसे गंदा करने का कार्य तो नहीं कर रहे है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के एक्शन प्लान फोर ड्रेन एण्ड अनटेपड प्वांईट को भी विशेषकर चैक किया जाए। इसके अलावा संबंधित विभागों के चल रहे प्रोजैक्ट का भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड के पास स्थित शिविलिक एनक्लेव का पानी ड्रेन में डालने संबंधित शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारी जांच कर इस बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कालोनी चण्डीगढ क्षेत्र में आती है।

श्रीमती निशा ने संबंधित विभागों को एक्शन प्लान भी सबमिट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली निगम के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान अवैध कनैक्शन काटने के लिए साथ रहें।
बैठक में एसईएसटीफएस के सदस्य एवं कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्यपाल ने सकेतड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

महाकुंभ से विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है और भारत विश्व गुरु बनने की और हो रहा अग्रसर

For Detailed

पंचकूला 26 फरवरी – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सकेतड़ी के प्राचीन मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महाकुंभ में 67 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। महाकुंभ से ऐसा प्रतीत होता है विश्व स्तर पर अध्यात्म की भावना बढ़ रही है। यह विश्व में बहुत
बड़ा अनोखा संगम है। लोगों में इससे नैतिकता बढ़ेगी। इससे बुराइयां भी कम हो जाएंगी।

राज्यपाल ने आशा जताई की आध्यात्मिक शक्ति सारे जगत में फैले और भारत विश्व की शांति के लिए विश्व गुरु के रूप में फिर उभर कर आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, उसमें सभी लोग भागीदार बने। इसी प्रकार हरियाणा भी संपन्न प्रदेश बने और
हरियाणा के किसान, गरीब लोग
सुख-शांति और अमन चैन से रहे।

राज्यपाल ने कहा कि ओम का नाम एक शक्ति है। इस शक्ति से ही मनुष्य में सद्भावना आती है। इससे जितनी ऊर्जा अधिक होगी उतनी ही शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह शक्ति ऊर्जा हमे शिव से प्राप्त होती है। यह सभी के जीवन में आए यही आज के दिन का मूल मंत्र है।

राज्यपाल ने कहा कि शिव मंदिर में शिव आराधना की है। जिसका मुझे बहुत ही आनंद आया। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हरियाणा के नागरिकों को शिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने सकेतड़ी सिद्ध महादेव मंदिर आते हुए रास्ते में योग दृश्य देखे, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु युवा, बच्चे , बूढ़े व महिलाओं को कतारों में मंदिर आने के लिए देखकर बहुत उत्साहित हुए। इससे उन्हें आनंद की अभिभूती महसूस हुई। आज युवाओं की अधिक संख्या देखकर बहुत खुशी हुई। इतनी बड़ी संख्या में लोगो का श्रद्धा से आना बहुत ही बड़ी बात है।

राज्यपाल के साथ बंडारू शिव शंकर बंडारू दिनेश कुमार , बंडारू विनोद कुमार परिवार के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर नवदुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट शिव मंदिर सकेतड़ी के प्रधान के डी शर्मा, उप प्रधान राकेश संगर ने राज्यपाल को शिव की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की। ट्रस्ट के जनरल सेक्रेट्री विनोद शर्मा, डी सी पी हिमाद्री कौशिक, एडीसी निशा यादव, एस डी एम चंद्रकांत कटारिया सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता

फुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन व् वाईएफसी रुड़का कलां में समझौता
फुटबॉल प्रेमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा जीए फाउंडेशन: जासिम अल अली
माहिर कोच देंगे फुटबॉल प्रेमियों को नई तकनीकी जानकारी: गुरमंगल दास
रुड़का कलां में बना बहुउद्देशीय खेल परियोजना

For Detailed

चंडीगढ़, 26 फरवरी: फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद जानकारीपूर्ण और उत्साहजनक है। पिछले एक दशक से फुटबॉल के लिए व्यापक योजनाएं बना रहा जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन अपने तकनीकी विशेषज्ञ कोचों और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों के सहयोग से अब फुटबॉल प्रेमियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा। आज चंडीगढ़ में वाईएफसी रुड़का कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता किया गया, जिसमें लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में जीए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली व् यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के अध्यक्ष गुरमंगल दास ने इस एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली ने बताया कि यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुड़का कलां के सहयोग से फाउंडेशन 2017 से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि रुड़का कलां में एक बहुउद्देशीय खेल सुविधा प्रदान की गई है, जहां हर साल लगभग 10 हजार फुटबॉल प्रेमियों को उत्कृष्ट माहौल में खेल तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि उनके पास फुटबॉल पिच के साथ-साथ बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल और पिकलबॉल के लिए अलग-अलग सिंथेटिक कोर्ट और बहुउद्देशीय हॉल भी उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 50 स्टेशनों वाला जिम भी उनके द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा, 200 सीटों वाला बहुउद्देशीय हॉल भी निर्मित किया गया है, जहां प्रशिक्षण सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 को प्रायोजित करने वाले जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के अलावा प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से करोड़ों रुपये की लागत से बने इस परियोजना में बच्चों और युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वाईएफसी रुड़का कलां के संस्थापक और सीईओ गुरमंगल दास ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत उनके लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नहीं है, बल्कि पंजाब के हजारों युवाओं की नई उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि यहां युवा और बच्चे न केवल एथलेटिक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों और नशे के खिलाफ लड़ने की समझ भी मिलेगी।

इस अवसर पर विशेषज्ञ कोच हामिद अब्दुल अजीज ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें बेहतरीन कोचों के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो युवाओं को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

इस मौके पर लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में वाईएफसी और जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन के बीच एक एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए गए। श्री कंग ने दोनों संस्थाओं को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सरबजीत सिंह (आईएएस, एसीएस, स्पोर्ट्स), डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरप्रीत सूदन (आईएएस), जेनरेशन फाउंडेशन के निदेशक जासिम अल अली, पालत फोर्टिस डायरेक्टर जीए फाउंडेशन, अवातिका नैयर, डॉ. ज़ोआ दोहरमान (संस्थापक और अध्यक्ष डिज़ इंडो-जर्मन कोऑपरेशन) और पंचायत विभाग के निदेशक परमजीत सिंह (आईएएस) भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

विभिन्न विभागों ने सप्ताहभर में समाधान शिविर में आई 64 शिकायतों का किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 25 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर के उपरांत अब तक आई हुई शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में आई शिकायतों में से पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों ने 64 शिकायतों का समाधान किया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com