*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकुला , 26 मई    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सैक्टर-3 में लगभग 250 से अधिक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0ई0 को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया ।

   डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत 28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0आई0 को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

इस योग शिविर में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया ने तहसीलदार कार्यालय रायपुररानी में आज आयोजित समाधान शिविर में रायपुररानी  निवासी मिनाक्षी की बारिश के कारण मकान की छत गिरने व मदद की गुहार लगाने की मांग पर तहसीलदार रायपुररानी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मदद देने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया आज रायपुररानी तहसीलदार कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में खंड रायपुररानी के लोगों की  समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने आज लगभग 48 लोगांें की समस्याएं सुनी। कुछ का मौके पर समाधान किया और शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले के ब्लाॅक रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के पीछे मुख्यमंत्री जी की मन्शा है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकार आकर उनकी समस्याओं का सामधान करे। इस कड़ी में रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी जरूरत पडने पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवंश नहीं पंहुच पाए है वो उपायुक्त कार्यालय पंहुचकर समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रख कर उनका समाधान करवा सकते है।
श्री कटारिया ने बीडीपीओ रायपुररानी को पंचायती जमीनों को चिन्हित कर ब्यौरा तैयार कर रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के समस्त ग्रामीणों की रेहना से मसूमपुर तक की सडक 12 फुट से 18 फुट चैडी करवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को मौके का मुआयना कर सडक बनाने के निर्देश दिए, जिस पर एसडीओ ने बताया इस कार्य के लिए अस्टीमेट तैयार कर दिया गया है और जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने रायपुररानी की शबनम ने बताया कि उन्होंने सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत प्लाट या मकान देने, जिसके लिए उन्होंने आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला, एसडीएम ने मकान या प्लाट देने की मांग पर बीडीपीओ को सीएम आवास योजना के तहत जांच कर मदद करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के महेंद्र की पेयजल की समस्या व तालाब से घर तक पाईप लाईन बिछवाने की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार रायपुररानी विक्रम सिंगला, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जितेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

कार्यवाही में कई अवैध कालोनियों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई-         उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला  नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव पलसरा में 2 अवैध कालोनियों , गांव बरवाला में 1 अवैध कालोनी और बतौर में 1 अवैध कालोनी को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग जिला नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकार, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, श्री दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में निशा देवी निवासी मोरनी की गांव भोज कोटी व दारडा में पीने के पानी की पाईपलाईन की व्यवस्था न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 17 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक हैं बदलाव के अग्रदूत : एस. नारायणन

पर्वतारोहण और साहसिक प्रशिक्षण के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों का दल जिस्पा रवाना

पंचकूला, 25 मई:

For Detailed

हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक बदलाव के अग्रदूत हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के जिस्पा (लाहौल स्पीति) स्थित उपकेंद्र में आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में भाग लेकर एनएसएस स्वयंसेवक न केवल अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को परखेंगे, बल्कि नेतृत्व, समर्पण और टीम वर्क की वह भावना विकसित करेंगे जो समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए अनिवार्य है। यह साहसिक शिविर एनएसएस स्वयंसेवकों की न केवल आत्म-शक्ति को निखारेगा बल्कि उन्हें एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मददगार साबित होगा। यह विचार हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक एस. नारायणन ने सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में साहसिक शिविर में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए आयोजित फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में व्यक्त किए।

एनएसएस के अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के साथ मेरा जुड़ाव बतौर स्वयंसेवक रह चुका है। एनएसएस सामुदायिक कार्यों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की शानदार योजना है। उन्होंने कहा कि चुनौतियां केवल पर्वतारोहण में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर आती हैं, लेकिन याद रखिए, हरियाणा के युवा कभी हार नहीं मानते। जोश, हिम्मत और दृढ़ निश्चय से जीवन की हर बाधा को पार किया जा सकता है।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने महानिदेशक एस. नारायणन स्वागत किया। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस सत्र का यह पहला साहसिक शिविर है। एनएसएस की गतिविधियों में अव्वल होने के साथ ही हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो एनएसएस स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ष दस साहसिक शिविर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के मनाली, मैक्लॉडगंज और जिस्पा (लाहौल स्पीति) स्थित केंद्रों पर आयोजित कराता है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित विभिन्न शिविरों से हजारों एनएसएस स्वयंसेवक लाभांवित हो चुके हैं।

कार्यक्रम में अंत में हरियाणा के 11 विश्वविद्यालयों के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं 4 कार्यक्रम अधिकारियों को महानिदेशक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने फ्लैग-ऑफ समारोह का संचालन किया और कॉलेज में एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान सभी का आभार पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अद्वितीय खुराना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. अपराजिता हुड्डा, प्रो. भूप सिंह बल्हारा, प्रो. अनिता सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रो. राम मेहर, प्रो. सविता राणा, हॉस्टल वार्डन प्रो. नवीन शर्मा, एनएसएस सेल से संदीप, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 23 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

     इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, डिस्ट्रक्ट अटार्नी मनोज कुमार, प्रिंसीपल जीसीडब्लयू, जी सी रायपुररानी, जीआईटीआई रायपुररानी, जीसी कालका, डिप्टी सी एस, क्लिीनिकल साईक्लोजिस्ट, सोशल वर्कर सिविल अस्पताल, डीईटीसी, आईटीआई, गर्वंमेंट कालेज बूरावाला, डीडीपीओ, प्रिंसिपल जीपी नानकपुर, ड्रग कंट्रोल आफिसर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आयुक्त एवं सचिव ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 मई मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उन्होने कहा कि रात्रि ठहराव में आई शिकायतों को अधिकारी अपने स्तर पर निपटान कर लें।

उन्होने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य विभागों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

27 मई 2025 को हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मई- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में 27 मई 2025 को बाद दोपहर 4 बजे हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल जिलावासियों की समस्याएं सुनेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

डीसीपी को ओवर स्पीड, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सचिव आरटीए हैरतजीत कौर ने उपायुक्त को विस्तार से बारी बारी से सभी विभागों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने डीसीपी क्राईम अमित कुमार को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को पुराना पंचकूला पर बल्लियां सात दिनों में लगवाने के व पीर बाबा, शाईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 14, गल्र्ज कालेज में रंबल स्ट्रीप्स लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके। उपायुक्त ने नगर निगम को शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करने के निर्देश दिए व टैªफिक पुलिस को कौन से कैमरे बंद है, कौन से कार्य कर रहे है इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, आरओ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुधीर मोहन, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पुलिस, प्रशासन और खनन अधिकारियों को संयुक्त आॅपरेशन चलाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

डीसीपी क्राईम को नाकों पर तैनात अधिकारियों के कार्य में बाधा उत्पन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिले में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक हुई। उपायुक्त ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध माइंिनग को रोकने के लिए बनाए गए नाकों पर नियुक्त किए गए सरकारी अधिकारियों के कार्य में बाधा उत्पन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने डीसीपी क्राईम अमित कुमार को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफतारी करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि अवैध माईनिंग को रोकने के लिए खैरावाली चैंक, नानकपुर, रायपुररानी के साथ चार जगह नाके लगाए गए हैं और विभिन्न अधिकारियों की चार मोबाईल टीम बनाई गई हैं जो लगातार अवैध माईनिंग की मानीटरिंग व इसे रोकने के लिए कार्य करेगी। उन्होने डीसीपी क्राईम को हर नाके पर हथियार के साथ पुलिस के जवान की तैनाती करने व पुलिस की पीसीआर वैन तैनात करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कालका के बुर्जकोटिया, जबरोट, दिवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर, चरनीया, महताब माजरा और पंचकूला के रामपुर, काजनपुर, हरिपुर, हंगोली, बतौडी, मौली, नटवाल, रिहोड आदि की माॅनिटरिंग करने और इन क्षेत्रों में अवैध माईनिंग रोकने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्र और पंचायती भूमि पर बिना स्वीकृति के अवैध माईनिंग करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला को संबंधित एसीपी को साथ लेकर रेड करने व अवैश खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस, प्रशासन और खनन अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों पर रेड कर इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उनसे अवैध खनन से संबंधित किसी भी शिकायत की रिपोर्ट को तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिला खनन अधिकारी प्रियंका ने उपायुक्त को जानकारी दी कि अप्रैल माह में अवैध माइनिंग में संलिप्त 40 वाहनों को पकड़ा गया, कोर्ट की सुपरदारी के तहत 10 वाहनों को रिलिज किया गया। 4 वाहन अपील के बाद तथा 8 वाहन जुर्माना वसूल करने के बाद छोडे गए। 10 वाहनों पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन के तहत एफआईआर दर्ज की गई और अप्रैल माह में 33 लाख 51 हजार 950 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त ने इसके अलावा जिले में अवैध खनन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के बीच परस्पर समन्वय के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र की पूरी तरह से मैपिंग करने और अवैध खनन में लगे अधिकतम वाहनों को जब्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपायुक्त ने अवैध खनन की जांच के लिए किए गए प्रयासों और इस संबंध की गई कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप ने उपायुक्त को बताया कि अवैध माईनिंग करने वालों ने सरपंच पर हमला किया और मैने संबंधित एसएचओ को जानकारी दी। उसके एक घंटे बाद पुलिस पहुचंी, इतने में अवैध माईनिंग करने वाले भाग चुके थे। उपायुक्त ने डीसीपी क्राइम को संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायती जमीन व निजी जमीन पर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ व गोल्डल फारेस्ट, पर्ल, कोट बिल्ला में एसडीएम पंचकूला व संबंधित एसीपी को साथ लेकर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ताकि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीए संजीव वशिष्ट,डीडीपीओ विशाल पराशर समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com