55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

38934 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 10 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 48093 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 38934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 33550 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14543 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 26700 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 12234 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 210 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला व बरवाला अनाज मंडी से 1513 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 5450 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई तथा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2330 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

*जिलाधीश श्री सुशील सारवान ने जिला में शेड्यूल एच, एच1 एवं एक्स दवा बेचने वाली मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के लिए जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*इन दवाओं को बेचने वाली सभी दुकानों में लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे*

*दुकान मालिकों को सीसीटीवी कैमरों की कम से कम पिछले तीन महीनों की रखनी होगी रिकॉर्डिंग*

*निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले दुकान मालिकों के विरुद्ध की जाएगी उचित कार्रवाई -जिलाधीश*

For Detailed

पंचकूला 10 अक्टूबर-   जिलाधीश श्री सुशील सारवान ने जिला में शेड्यूल एच, एच1 और एक्स दवाएं बेचने वाली मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों को बिक्री की निगरानी और विनियमन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी एक आदेश में, ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स अधिनियम, 1940 के नियम 65 (3) और नियम 1945 के अनुसार जिला पंचकूला में शेडयूल एच, एच1 और एक्स दवाएं बेचने वाली सभी मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों को अपनी दुकानों के अंदर कम से कम बिक्री काउंटर, प्रवेश द्वार, दुकान के एग्जिट प्वाइंट और इन दवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले स्टॉक एरिया को कवर करते सीसीटीवी कैमरे लगवाने  होंगे। सभी मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक महीने का समय दिया गया   है।

call 9914976044

आदेश में आगे कहा गया है कि मेडिकल/फार्मेसी/केमिस्ट दुकानों के मालिकों को सीसीटीवी कैमरों की कम से कम पिछले तीन महीनों की रिकॉर्डिंग रखनी होगी। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी, पंचकूला या बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पंचकूला किसी भी समय इन सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग/फुटेज की जांच और निरीक्षण कर सकते हैं। 

यदि जिला में कोई भी दुकान मालिक इन निर्देशों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित तहसीलदार अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएंगे और  तदानुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), नई दिल्ली ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करीकी रोकथाम पर एक संयुक्त कार्य योजना तैयार और जारी की है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

देश की जीडीपी में अहम भूमिका निभा रहा हरियाणा- श्री पंकज

पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर पाँच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

कार्यशाला में 12 प्रदेशों के 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं

पंचकूला अक्तूबर 9: देश की जीडीपी में हरियाणा अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से लगभग दोगुनी है। 1990 से पहले तक इनसे सम्बन्धित आंकड़े केवल सरकार के स्तर पर रहते थे, लेकिन समयानुसार अब आंकड़ों की जानकारी आम लोगों तक पंहुच रही है। हम अपने आंकड़ों को जिला व ब्लॉक स्तर तक भी एकत्रित कर उनका उपयोग अनुमान निकालने के लिए कर सकते हैं।

ये विचार श्री पंकज, विशेष सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा ने आज पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर आयोजित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में रखे। इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के सहयोग से अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया जा रहा है।

call 9914976044

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री बीजेंद्र सिंह, उप महानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा कि राज्यों द्वारा राज्य अनुमान के लिए एकत्रित किए जाने वाले आंकड़ों का देश की जीडीपी तैयार करने में अहम भूमिका रहती है। राज्यों को समय- समय पर आधार वर्ष में बदलाव करते रहना चाहिए ताकि सटीक अनुमान सरकार व आंकड़े आम जन तक पंहुचते रहे।

इस प्रशिक्षण में हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख़, मध्यप्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लगभग 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाऐगा।

डॉ राजवीर भारद्वाज, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सटीक राज्य अनुमान तैयार करने में सहयोगी साबित होगा। अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग की उपनिदेशक लक्की अरोड़ा ने प्रतिभागियों को हरियाणा के इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी दी। जयवीर नरवाल, उपनिदेशक ने अर्थ व सांख्यिकीय कार्य विभाग की गतिविधियों व हरियाणा राज्य के मुख्य आंकड़ों से प्रतिभागियों को परिचित करवाया।

आज कार्यक्रम में सर्वदानंद बरनवाल, निदेशक, अंकिता सिंह निदेशक, केंद्रीय सांख्यिकी एवं क्रियांवयन मंत्रालय ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर सम्बोधित किया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय महाविद्यालय कालका में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को सिखाएं
गुर

पंचकुला, 9 अक्टूबर


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में भूगोल विभाग द्वारा भूगोल विषय में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉक्टर जगबीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली रहे। डॉक्टर जगबीर सिंह ने आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को उपयोगी टिप्स और गुर सिखाएं। प्रोफेसर डॉक्टर जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बचाने और आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन कौशल हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, अग्निशामक यंत्रों के उपयोग और पारिवारिक आपदा आपूर्ति किटों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन चक्र को चार चरणों, प्रतिक्रिया, पुनरप्राप्ति,
शमन और तैयारी में विभाजित करने के बारे में भी बताया। डॉक्टर जगबीर सिंह ने बाढ़, सुनामी, चक्रवात और भूकंप से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने एक आपातकालीन पारिवारिक किट के लिए सामग्री का वर्णन किया। इसमें टॉर्च, सीटी, माचिस, रस्सी, आपातकालीन भोजन, दवा और पानी शामिल है। प्रस्तुत कार्यक्रम भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर रविंद्र शयोराण , डॉ विनय राजपूत एवं प्रोफेसर सोनू कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

call 9914976044
55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

35091 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 9 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35091 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 28100 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14333 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 24370 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10721 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1233 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और 1731 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2400 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर बढाया हौसला

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य , जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता

शिविर में कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में समस्त अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

call 9914976044


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि उनके द्वारा आज दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।


उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि शिविर में लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जिसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि इस एकत्रित किय गए रक्त से बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है। उन्होने लोगों से विशेषकर युवाओं का आहवाहन किया की वे इस दिशा में आगे आएं और बढचढ कर रक्तदान करे ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर श्री अमित जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 9, 11, 12 अक्टूबर को अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट भी निशुल्क होंगे। 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 अक्टूबर को शाम महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जोकि शाम 4 बजे शुरू होगी और यह यात्रा अग्रवाल भवन में संपन्न होगी।
रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट और चंडीमंदिर कैंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रेम जी गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ब्रृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता , नितिन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सीबी गोयल, मुकेश सिंगला, सुनीता गोयल , रूपाली जैन, सौरवगर्ग, भगवान दास मित्तल, अशोक जिंदल विजय कुमार अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिंदल, प्रदीप गर्ग, नितिन अग्रवाल, राकेश गोयल, सुरिंदर गोयल, युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स , हरबंस सिंगला, मुकेश सिंगला, धर्मपाल सिंगला, आशीष मित्तल, सुरिंदर सिंगला, भगवान दास मित्तल, सुभाष जगनानी,‌राकेश गोयल, दीपक गोयल, मोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, सौरभ, अशाेक जिंदल, नीतिन अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, सुनीता गाेयल, रूपाली जैन, गार्गी जिंदल, सौरव गर्ग, लक्की गोयल, पुनित, अजय जैन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा आयोजित प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना

श्री गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा विकल्प स्टोर के माध्यम से रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए का कपड़े का थैला उपलब्ध करवाने की पहल की करी सराहना

ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 10 रूपए के कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित की जाएंगी एटीएम मशीनें, नगर निगम शीघ्र तैयार करेगा रूप-रेखा-ज्ञानचंद गुप्ता

परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों में एनजीओ और स्वयं सेवी संस्थाएं लगतार आगे आ कर इन्हें सफल बनाने में लगी हैं। इसी कड़ी में आज ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली निकाली गई, जिसे श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली सनसिटी परिक्रमा गेट नंबर 2, सेक्टर 20 से शुरू होकर सेक्टर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई सनसिटी परिक्रमा सोसायटी में ही संपन्न हुई।

call 9914976044


रैली में सेक्टरवासियों सहित 17 एनजीओज और स्कूलों की अहम सहभागिता रही। स्कूलाी बच्चों द्वारा ‘‘पॉलिथीन हटाओ-देश बचाओ‘‘ के नारों के साथ लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गुरूकुल स्कूल, सेक्टर 20 और सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुरूकुल स्कूल सेक्टर 20 से सनसिटी परिक्रमा तक रैली में शामिल हुए और लोगों को पॉलिथीन फ्री पंचकूला का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
सनसिटी परिक्रमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली के आयोजन के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल और अनुज अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा पूरे शहर में विकल्प स्टोर शुरू किए गए हैं जहां पर ग्राहकों को रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए के हिसाब से कपड़े का थैला उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राहकों द्वारा इन थैलों को इस्तेमाल के बाद लौटाने पर यह राशि ग्राहक को वापिस दे दी जाती है। इस संस्था द्वारा शुरूआती चरण में 50 हजार थैलों की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को बिना किसी खर्च के पॉलिथीन का विकल्प उपलब्ध हो रहा है। श्री गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को शहर में व्यापक स्तर पर चलाने के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कपड़ों के थैले उपलब्ध करवाने के लिए एटीएम मशीनें स्थापित की जाएंगी जहां मात्र 10 रूपए में ग्राहक को कपड़े का थैला मिल सकेगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम पंचकूला शीघ्र ही एक रूपरेखा तैयार करेगा जिसके लिए वे नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने ‘‘हमारे सात सरोकार‘‘ नाम से एक अभियान की शुरूआत की थी जिसके तहत पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण व प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आमजन, एनजीओज,़ आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें प्रसन्नता है कि सनसिटी परिक्रमा सोसायटी के वॉलंटियर भी एक मिशन मोड में इन सात सरोकारों को पूरा करने के जुटे हैं। इन वॉलंटियर्स द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 घंटे पॉलिथीन इकट्ठा करने के अलावा लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है। प्लास्टिक हम सबके लिए हानिकारक है और इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी हो सकती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आमजन के सहयोग से सात सरोकारों के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजकीय और निजी स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर क्विज कंपीटीशनस का आयोजन करवाया गया जिसमें लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को फिर से सात सरोकारों पर क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए अपने घरों और सड़कों के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पंचकूला को एक अलग पहचान दिलाने के लिए इन सात सरोकारों को पूरा करने का संकल्प लें।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, श्री रमा कांत भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल व अनुज अग्रवाल, आस्मा फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया सहित विभिन्न एनजीओज़ के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

Detail

D

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को प्रातः 11:00 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्ट- 1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

57 युवाओं ने सरकारी महाविद्यालय, कालका में किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला 7 अक्टूबर- श्रीमती अरुणा आसिफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

call 9914976044

रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या कामना के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज नीतू चौधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 77 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया 57 ने रक्तदान किया और 20 को स्वास्थ्य जांच के बाद रक्तदान के लिए मना किया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ के प्रोफेसर सुशील कुमार वर्तमान पदोन्नत प्राचार्य का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रोफेसर डॉ नीरू, प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर यशवीर एवं प्रोफेसर डॉ बिंदू और एन सी सी के विद्यार्थी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के गुलशन कुमार, बिन्नी, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

*27088 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 27088 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 25960 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10859 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 19060 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 8028 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 56 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला अनाज मंडी से 1268 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 6 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 3050 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2820 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com