मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Commissioner Amit Kumar visits GMSSS, Sector 23-A; Reviews facilities and interacts with students*

For Detailed

*Chandigarh, July 10:-* Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh visited Government Model Senior Secondary School (GMSSS), Sector 23-A (NYC), Chandigarh today to review the school’s infrastructure, facilities, and student engagement. He was warmly received by Principal Ms. Ripjot Kaur, teaching staff, and students.

During his visit, the Commissioner interacted with teachers and students, engaging with them in classrooms and asking questions related to their academics and extracurricular interests. He motivated the students to work hard and shared valuable tips on how to excel in exams. He emphasized that apart from academic studies, students should adopt a broader outlook to build a bright and well-rounded future.

Sh. Amit Kumar also reviewed the Multimedia Smart Classrooms and encouraged the use of technology in teaching. He urged the school authorities to chalk out a plan for enhancing multimedia infrastructure to better support modern education methods.

The Commissioner advised the school to train students in waste management practices, especially focusing on segregation of household waste at the source level. He emphasized the importance of life skills and environmental awareness in school education.

In addition, he reviewed the available resources in the school and instructed the authorities to assess future requirements in infrastructure, sports, cultural activities, and extracurricular development.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*Mayor launches Street Vendor Mobile App & Web Portal for seamless digital access to vendors*

For Detailed

*Mayor launches Street Vendor Mobile App & Web Portal for seamless digital access to vendors*

*Chandigarh, July 10:-* To promote ease of doing business for registered street vendors in Chandigarh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor, and Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, today inaugurated the Street Vendor Mobile App and Vendor Cell Web Portal of the Municipal Corporation Chandigarh.

While speaking on the occassion, City Mayor said that developed by the Society for Promotion of Information Technology, Chandigarh (SPIC), the initiative aims to empower street vendors through digital convenience and administrative transparency.

She further said that the Street Vendor Mobile App, available on Android, enables registered vendors to make online payments for various fees such as monthly vending charges (stationary/mobile), ID card, challan, registration, and renewal fees. It also allows vendors to:

• View and download their complete payment history and receipts.

• Access and download their Provisional Vending Certificate.

• Submit service requests like mobile number updates.

• Receive notifications about upcoming or pending payments.

• Use the app in English, Hindi, or Punjabi.

In addition, the newly launched Vendor Cell Web Portal (https://mcchandigarh.gov.in/Vendor/index.aspx) serves as a comprehensive digital platform for vendor-related services and administrative oversight. Key highlights include:

• Access to vendor bylaws, policies, and fee-related information.

• Status verification tools for vendors.

• Maps of all designated vending zones and sites.

• A public dashboard with real-time insights into daily transactions, total active vendors, and fee collection.

Speaking about these services, MC  Commissioner said that this digital platform is a step towards empowering our street vendors by ensuring convenience, transparency, and timely access to essential services. He said the MCC is committed to modernizing civic services. With this digital transformation, it aims to streamline vendor-related operations and improve service delivery.

As part of the program, 20 ID Cards and 20 Certificates of Vending (COVs) were distributed to registered street vendors. The digital platforms will serve as a centralized hub for vendor services, including information of their fee status etc.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

डीएलएसए पंचकूला ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई-  डीएलएसए पंचकूला ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

अपने मासिक विधिक सेवा आउटरीच एवं निगरानी अभियान के अंतर्गत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने सरकारी अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला स्थित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान, सुश्री भारद्वाज ने नशामुक्ति एवं मानसिक उपचार प्राप्त कर रहे कैदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं और स्थितियों की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के दौरान एक चिंताजनक बात यह रही कि परिसर के गलियारे में खुला पड़ा चिकित्सा अपशिष्ट बिखरा पड़ा था। इससे न केवल रोगियों, बल्कि केंद्र में तैनात कर्मचारियों और आगंतुकों के स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा है। इसे देखते हुए, संबंधित उच्च अधिकारियों को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया है, जिसमें उनसे केंद्र की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
सुश्री भारद्वाज ने नशामुक्ति रोगियों और मनोरोग रोगियों, दोनों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए। उन्होंने उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया और नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएँ और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसका उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के पीड़ितों को निःशुल्क कानूनी सहायता, पुनर्वास सहायता और जागरूकता प्रदान करना है। उन्होंने रोगियों को पुनर्वास प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यकतानुसार कानूनी सहायता का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com

निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ. मनोज ने सुश्री भारद्वाज को केंद्र में आमतौर पर इलाज किए जाने वाले व्यसनों, जिनमें शराब, ओपिओइड और कैनाबिनोइड शामिल हैं, के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर ने केंद्र में किए जाने वाले विभिन्न परामर्श और चिकित्सा हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की।

सुश्री भारद्वाज ने निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन का आकलन करने के लिए रोगी प्रवेश रिकॉर्ड, दवा वितरण लॉग और परामर्श रजिस्टर सहित आधिकारिक रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उचित दस्तावेज़ीकरण, रोगी गोपनीयता और रिकॉर्ड के समय पर अद्यतनीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि यह निरीक्षण हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) की कार्य योजना 2025 के तहत एक व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत डीएलएसए नियमित रूप से हिरासत और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करता है ताकि नशीली दवाओं की लत से पीड़ित लोगों सहित कमजोर आबादी के लिए अधिकार-आधारित उपचार और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि डीएलएसए पंचकूला सभी व्यक्तियों के लिए मानवीय, स्वच्छ और कानूनी रूप से अनुपालन पुनर्वास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए सरकारी एजेंसियों और नागरिक समाज संगठनों से समन्वय में काम करने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज,  खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की की अपील

उपायुक्त ने इस्लाम नगर पिंजौर के लोगों की पानी की निकासी ना होने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई-     उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिले के 9 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने इस्लाम नगर पिंजौर के लोगों की पानी की निकासी ना होने पर व ट्राईडेंट सिटी द्वारा निकासी रोकने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कौताही की कोई गुंजाइश नहीं है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार दो दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*Chandigarh, July 9:-*

For Detailed

The Municipal Corporation Chandigarh is exploring the introduction of a city-wide monthly car parking pass priced at ₹500/-. The proposed pass would be valid for use in all paid parking areas under MCC’s jurisdiction and would allow unlimited entries and exits, offering a more convenient and cost-effective option for regular car users.

To ensure the proposal reflects the needs and preferences of city residents, the MCC decided that public opinion would be sought before finalizing the policy. The MCC invites citizens to participate in a short consultation survey and share their views on this initiative.

The one-question survey is as follows:

Do you agree with the idea of starting a monthly parking pass of ₹500/- for cars that can be used in all paid parking areas under the jurisdiction of MC Chandigarh and allows multiple entries?

Please respond with YES or NO.

Feedback can be submitted via:

Official Website: https://mcchandigarh.gov.in

Email: [email protected]

Mobile App: “I’m Chandigarh”

Social Media Platforms:

Facebook: @MCChandigarh

Twitter (X): @MC_Chandigarh

Instagram: @mc_chandigarh_official

Residents are encouraged to share their response within 7 days from the date of this release. The MCC values the participation of its citizens in decision-making and remains committed to delivering services that reflect their needs and priorities.

Citizens may follow this link to participate in this survey:

https://forms.gle/HSkawiTrzDxbpbA27

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Commissioner terminates services of four MC employees caught drinking in Community Centre premises*

*Chandigarh, July 9:-*

For Detailed

Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh took immediate and strict action after catching four outsourced MC employees consuming liquor within the premises of the community centre at Dhanas. The incident occurred during a surprise late evening inspection of various community centres across the city.

The four employees, all outsourced workers including Shakti and Gurjeet Horticultural wing, Sector 16 Shanti kunj, Robin and Ajay Kumar, Road Sub Division no 4 from the B&R (Building & Roads) wing of the Municipal Corporation Chandigarh, were found drinking liquor inside the office located within the community centre building.

Taking serious note of the misconduct, the Commissioner ordered to terminate the services of these four employees immediately besides issuing a show cause notice to the concerned Junior Engineer (JE) of the B&R wing, who is responsible for the maintenance and care of the Dhanas community centre and all MCC property associated with it. The JE has been directed to appear in person at the Commissioner’s office by 12:00 noon tomorrow (July 10, 2025) along with a written reply. Failure to comply will lead to appropriate disciplinary proceedings as per rules.

The Commissioner has also issued clear instructions to all Executive Engineers and Junior Engineers to ensure strict supervision, proper upkeep, and responsible management of all Municipal Corporation properties, particularly community centres.

Sh. Amit Kumar reiterated that any form of negligence, indiscipline, or misuse of public property will not be tolerated and strict administrative action will be taken against those found guilty.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Commissioner terminates services of four MC employees caught drinking in Community Centre premises*

*Chandigarh, July 9:-*

For Detailed

Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh took immediate and strict action after catching four outsourced MC employees consuming liquor within the premises of the community centre at Dhanas. The incident occurred during a surprise late evening inspection of various community centres across the city.

The four employees, all outsourced workers including Shakti and Gurjeet Horticultural wing, Sector 16 Shanti kunj, Robin and Ajay Kumar, Road Sub Division no 4 from the B&R (Building & Roads) wing of the Municipal Corporation Chandigarh, were found drinking liquor inside the office located within the community centre building.

Taking serious note of the misconduct, the Commissioner ordered to terminate the services of these four employees immediately besides issuing a show cause notice to the concerned Junior Engineer (JE) of the B&R wing, who is responsible for the maintenance and care of the Dhanas community centre and all MCC property associated with it. The JE has been directed to appear in person at the Commissioner’s office by 12:00 noon tomorrow (July 10, 2025) along with a written reply. Failure to comply will lead to appropriate disciplinary proceedings as per rules.

The Commissioner has also issued clear instructions to all Executive Engineers and Junior Engineers to ensure strict supervision, proper upkeep, and responsible management of all Municipal Corporation properties, particularly community centres.

Sh. Amit Kumar reiterated that any form of negligence, indiscipline, or misuse of public property will not be tolerated and strict administrative action will be taken against those found guilty.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला रोजगार कार्यालय में कल 10 जुलाई को  रोजगार मेले का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई- हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-1 स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में पुखराज, जोमेटो, एलआईसी, एक्सिस बैंक, अलकैम्सिट इत्यादि कम्पनियों भाग लें रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी 10वी, 12वी, स्नातक तथा स्नातकोत्तर इत्यादि की योग्यता रखने वाले इच्छुक प्रार्थी अपने नवीनतम फोटो व परिवार पहचान पत्र आईडी, सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र तथा रिज्यूम की प्रतियों सहित पहुँचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पंजीकरण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं, जिन प्रार्थियांे का रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज हैं, ऐसे प्रार्थी अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन शुरू

दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त

पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण करने के लिए दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी छात्रवृत्ति योजनाएं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं के लिए हैं। आवेदक के पास संबंधित प्राधिकारी द्वारा इस आशय का दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक न हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
उन्होंने बताया कि उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजना में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उच्चस्तरीय के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनो से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इन सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com